• Sun. Dec 7th, 2025

@bihar: देवी माँ दुर्गा का पूजनोत्सव को लेकर बचपन प्ले स्कूल एवं ईडन गार्डन में बच्चों के बीच भक्ति धूम…

Bykhabretv-raj

Sep 27, 2025

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

देवी माँ दुर्गा का पूजनोत्सव को लेकर बचपन प्ले स्कूल एवं ईडन गार्डन स्कूल में बच्चों के बीच भक्ति धूम…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

@ख़बरें Tv : बिहार शरीफ के एतवारी मोहल्ला स्थित बचपन प्ले स्कूल तथा इडेन गार्डेन हाई स्कूल के प्रांगण में शक्ति की अधिष्ठात्री देवी माँ दुर्गा का पूजनोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया।
असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म की, अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक है। यह पर्व सभी के जीवन में उत्साह और उर्जा के संचार से ओतप्रोत करता है।

 

 

नवदुर्गा के रूप में प्रकृति, तनुजा, शैलजा, शाम्भवी, अवंतिका पांडे, अंशिका, मायरा, सानवी, पृषा तथा शेर महिषासुर के रूप ने अपने नवीन अवतारो से मैत्रेयभार्गव मंत्रमुग्ध कर लिया ।
माँ के स्वागत में नन्हें मुन्हे बच्चों ने डांडिया नृत्य, ढोलिया और शेरोवाली गीत पर मनगोहक प्रर्दशन किया। यह मनोहरी प्रदर्शन आकर्षित और मंत्रमुग्ध करने वाला दृश्य था ।
बताते चले कि डांडिया नृत्य देवी दुर्गा के सम्मान में किया जाता है, जो देवी और महिषासुर पराक्रमी राक्षस राजा के बीच लड़ाई का मंचन है।

 

 

नृत्य की डंड़ी दुर्गा की तलवार का प्रतिनिधित्व करती है।
इस प्रकार के कार्यक्रमों के द्वारा बच्चों में उत्साह और बहुमुखी प्रतिमाओं में निखार आता है। क्योंकि बचपन सिर्फ एक बार आता है ।
बचपन की सभी शिक्षिकाएं बच्चों के उज्वल भविष्य व चतुर्दिक विकास के लिए कटिवद्ध रहती है। अंत में विद्यालय के निदेशक भरत कश्यप ने दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए साधुवाद दिया।