October 19, 2024

ख़बरे टी वी – गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक


आगामी गणतंत्र दिवस की पूर्व तैयारी को लेकर आज जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं द्वारा लगभग 20 की संख्या में झांकी निकाली जाएगी। इनमें डीआरडीए, स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, कृषि, हॉर्टिकल्चर, उत्पाद, नगर निगम, पंचायती राज, बैंकिंग, राजस्व शाखा, सैनिक स्कूल, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन, स्काउट एंड गाइड, कल्याण, सामाजिक सुरक्षा आदि विभाग एवं संस्थाओं द्वारा झांकी निकाली जाएगी। जिला पदाधिकारी ने सभी झांकियों के विषय वस्तु को सूचीबद्ध करने का निदेश दिया।

उन्होंने कहा कि कोई भी दो झांकी एक ही विषय वस्तु पर आधारित नहीं हो, इसे सुनिश्चित किया जाय।
समारोह में परेड में भाग लेने वाले विभिन्न टुकड़ियों का रिहर्सल 20 जनवरी से किया जायेगा।
विभिन्न महादलित टोलों में भी प्रभारी मंत्री एवं वरीय पदाधिकारियों द्वारा झंडोत्तोलन समारोह में भाग लिया जाएगा। इसके लिए महादलित टोलों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।
26 जनवरी को अपराह्न में फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया जाएगा।
नगर निगम को समारोह स्थल एवं विभिन्न मार्गो एवं चौक चौराहों की समुचित सफाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
पुनः जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में बैठक आहूत की जाएगी तथा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।
बैठक में निदेशक डीआरडीए, नजारत उप समाहर्ता, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Other Important News