November 6, 2024

ख़बरे टी वी – आखिर बिहार में कहां और क्यों 50 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर एक लड़की कई घंटों तक करती रही नौटंकी

 

कई घंटों के मशक्कत के बाद मिली पुलिस को सफलता हर एक पल पुलिस को छूट रहे थे पसीने। इस इलाके की नहीं थी यह लड़की कारण यहां के स्थानीय लोग सिर्फ इसके कारनामे पर बोल रहे थे, कि विक्षिप्त है | यह साथ ही यह अनुमानित किसी आसपास के गांव से आई थी कारन मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने भी इसकी पहचान नहीं कर पाए थे|

यह देखिए नीचे के घेरे में स्थानीय पुलिस है और ऊपर वाले घेरे में वह लड़की

 

यह मामला है गया के इमामगंज की जहां कई लोगों व कई तरह से मनाने के बाद युवती हुई उतरने को तैयार वही कई घंटों तक यह ऊंची टावर के ऊपर कभी झूला झूले तो कभी छठ के गीत गाती थी |

कई घंटों तक सैकड़ों की भीड़ इस टावर के इर्द गिर्द टिकी रहे, कई लोगों ने काफी देर तक इस लड़की की बेखौफ हैरतअंगेज कारनामों को अपने मोबाइल में शूट करते रहे, तो वही स्थानीय पुलिस के द्वारा इस युवती को उतारने के प्रयास में चढ़ते और उतरते रहे, जब – जब स्थानीय पुलिस के द्वारा उतारने के लिए टावर पर चढ़ते थे, वैसे ही युवती और भी ऊपर की ओर चढ़कर भाग जाती |

इस घेरे में लड़की पहले से और ऊपर चली जाती है

जिससे लोगों को यह लगने लगा कि अगर कोई भी व्यक्ति उसे लाने के लिए ऊपर चढ़ता है तो शायद और ऊपर जाने के चक्कर में कहीं उसके हाथ न छूट जाए हालांकि एक खतरा उस लड़की के ऊपर हमेशा मंडराता और वह खतरा था बड़े मधुमक्खी का छत्ता जो कभी भी उड़कर उसे डस लेता |

इस घेरे मधुमक्खी के छत्ते हैं और वही पास में खड़ी लड़की है

रही बात इस लड़की की तो दिमागी हालत स्थानीय लोगों के द्वारा बताए जाने के अनुसार सही नहीं थे, जिसकी वजह से इस तरह की हरकत कर रही थी परंतु प्रश्न यह उठता है की आखिर यह मोबाइल टावर क्षेत्र में प्रवेश कैसे की और टावर के ऊपर चढ़ कैसे गई इस तरह के टावर का परिसीमन क्षेत्र को आम लोगों के प्रवेश के लिए निषेध माना गया है, चारों तरफ कटीले तार या बाउंड्री वॉल दी जाती है| जिससे कोई अंदर ना जा सके और साथ ही ऐसे जगहों पर टावर ऑपरेटर के नाम पर व्यक्तियों का ड्यूटी नियुक्त की जाती है|

Other Important News