November 5, 2024

ख़बरे टी वी – जिला परिषद परिसर, एकंगरसराय ( नालंदा ) में परिवहन मेला का शुभारम्भ किया गया, जहां चयनित लाभार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

 

आज जिले में सुबह से मौसम में तब्दीली आई और बरसात सा मौसम हो गया बावजूद इसके

एकंगरसराय में परिवहन मेला में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत ग्रामीणों की भीड़ लगभग सामान्य रही, जहां चयनित लाभार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया |

 जिसमे मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के चयनित लाभार्थियों को वाहन क्रय करने हेतु सभी प्रकार के वाहन एजेंसियों के प्रतिनिधि अपने वाहन के साथ मौजूद रहें।

साथ ही साथ ऐसे लाभुक जिन्हें वाहन क्रय करने हेतु ऋण की आवश्यकता थी, वाहन क्रय करने लिए लगभग सभी फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें, अपनी आवश्यकता और इच्छानुसार वाहन फाइनेंस कराने की सुविधा थी, इसके अलावे परिवहन मेला में जिला परिवहन कार्यालय, नालंदा के प्रतिनिधि भी थे,

 

जो क्रय किये गए वाहनों का ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी किए साथ ही साथ  चयनित लाभुकों द्वारा क्रय किये गए वाहनों हेतु मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की अनुमन्य राशि भी उनके खाते में भेज दी गई। परिवहन मेला में वाहनों का मूल्य एजेंसी के शो रूम प्राइस से कम था। 

जिला परिवहन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए इस शानदार अवसर को लोगों ने बिल्कुल हाथ से जाने नहीं दिए। 

जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि आज मौसम खराब है फिर भी काफी संख्या में लोग इस मेले में पहुंचे और कई चयनित लोगों को गाड़ियों की चाभीयां दी गई है मौके पर जिला परिवहन कार्यालय के कई लोग साथ ही लोन देने वाले बैंक के कर्मी व गाड़ी एजेंसी के कई संचालक मौजूद थे |

Other Important News