October 19, 2024

ख़बरे टी वी – “ मेरा वोट मेरा भविष्य “ पर आधारित होगी प्रतियोगिता, भाग लेने की अपील……. जानिए पूरी खबर

“ मेरा वोट मेरा भविष्य “ पर
आधारित होगी प्रतियोगिता, भाग लेने की अपील।

Khabre Tv – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – बिहारशरीफ ( नालन्दा ) भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मतदाताओं एवं भावी मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए ज़िला स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने शहर के विभिन्न संस्थानों में जाकर छात्र युवाओं एवं आम जन को जागरुक किया . कई स्कूली छात्र छात्राओं को अपील करते हुए कहा कि कुल पाँच तरह की प्रतियोगिताओं में गीत, श्लोग़न, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर डिज़ाइन, वीडियो मेकिंग को शामिल किया गया है . किसी भी उम्र के प्रतिभागी भाग लेकर अपना हुनर देशवासियों को दिखा सकते हैं . डा. मानव ने ज़िला शिक्षा विभाग के कार्यालय, सभी शिक्षण संस्थानों, महाविद्यालयों एवं स्कूल प्रशासन के बीच सम्पर्क अभियान चलाकर अधिक से अधिक भागीदारी तय करने का
आह्वान किया है .

उन्होंने काशी तकिया स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में शुक्रवार को जागरुकता अभियान चलाकर बच्चों को प्रेरित किया . इस दौरान शिक्षाविद ई. संदीप कुमार ने भी छात्र छात्राओं से १५ मार्च तक होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेकर नालंदा का नाम रौशन करने की अपील की . विदित है कि लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रक्रिया को मज़बूत आधार देने के लिए चुनाव आयोग पूरे देश में इस प्रकार का कार्यक्रम स्वीप के तहत आयोजित कर रहा है जिसमें सफल होने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से
सम्मानित किया जाना है .

Other Important News