September 16, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा के जिला पदाधिकारी श्री शशांक शुभंकर द्वारा भू -विवाद तथा जिला खनन कार्यालय की समीक्षा …….. जानिए पूरी खबर

जिला पदाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में भू-विवाद तथा जिला खनन कार्यालय की समीक्षा की गई।

Khabre Tv – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – जिला पदाधिकारी ने आदेश दिया कि वैसे सभी बड़े विवादों जिनका निष्पादन अनुमंडल स्तर पर करने में दिक्कतें आ रही हों उन्हें जिला स्तर पर कार्रवाई हेतु भेजें।
उन्होंने यह भी आदेश दिया कि सभी थाना एवम अंचल भूमि विवादों की सूची बनाकर अपने पास रखें तथा इसकी अद्यतन स्थिति से अवगत कराते रहें।

जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी के अध्यक्षता में धावा दल गठित है।
अवैध खनन वाले क्षेत्रों की सूची जो जिला खनन कार्यालय में संधारित है उसे अनुमंडल कार्यालय से साझा करने के निदेश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

समीक्षा में बताया गया कि किसी भी सरकारी जमीन से मिट्टी काटने की अनुमति अनुज्ञप्ति के उपरांत ही होगी अन्यथा चोरी की धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी।