September 20, 2024

ख़बरे टी वी – सदस्यता अभियान एवं संगठन चुनाव के सह प्रभारी डॉक्टर नरेश कुमार ने कहा अब बिहार में कांग्रेस पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी……. जानिए पूरी खबर

सदस्यता अभियान एवं संगठन चुनाव के सह प्रभारी डॉक्टर नरेश कुमार ने कहा बिहार में अब कांग्रेस पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी

Khabre Tv – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट – आज जिला कांग्रेस कार्यालय राजेन्द्र आश्रम बिहारशरीफ में जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता सह बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेसकमिटी के प्रतिनिधि सह बिहार में चल रहे सदस्यता अभियान एवं संगठन चुनाव के सह प्रभारी डॉक्टर नरेश कुमार जी उपस्थित हुए कार्यक्रम की शुरुआत एवं मिडिया कर्मियों को सम्बोधित करते हुए , नरेश कुमार जी ने कहा कि अभी हमलोगों का सदस्यता अभियान चल रहा है,

वैसे भी अब हमारी कांग्रेस पार्टी बिहार में अब अकेले चुनाव लड़ेगी . अब कांग्रेस किसी के बैसाखी पर नहीं चलेगी, इसी कड़ी में हमारे नेता राहुल गाँधी जी ने बिहार में डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत कराए हैं. जिससे की हमारा संगठन मज़बूत हो सके और साथ ही साथ हमारा जनाधार भी बढ़े , उन्होंने सदस्यता पर बिस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी पूर्णरूपेण डिजिटल सदस्यता अभियान चलाने के प्रति कटिबद्ध है. सिर्फ उन जगहों पर जहाँ मोबाइल की नेटवर्क कमजोर है, वहाँ पुराने ढर्रे पर यानी पेपर से सदस्यता की जाएगी, उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिलों में जिला अध्यक्ष के साथ तीन एवं प्रत्येक चालीस बूथों पर एक – एक इनरोलर जिन्हें चीफ़ इनरोलर कहा जाता है बहाल किए गए हैं. अब उनमें से जो चालीस बूथ पर इनरोलर बने हैं।

उनके द्वारा प्रत्येक बूथ पर एक महिला एवं एक पुरुष बूथ इनरोलर के रूप में कार्य करेंगे. जिन्हें 31 मार्च तक हर हाल में सदस्य बना लेना है, चूँकि आख़िरी तारीख़ 31मार्च ही है पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ से कम से कम 100 सदस्य बनाने हैं, अधिक जितना ज़्यादा हो जाए उन्होंने इसकी बिस्तार से चर्चा करते हुए कहा की किसी भी हाल में इन इनरोलरों के अलावा कोई दूसरा सदस्य नहीं बना सकता है और इसका पूरा मॉनिटरिंग जिला अध्यक्ष के हाथ में होगा. सदस्यता की तिथि समाप्त होने के बाद अप्रैल महीने में इन्हीं लोगों के बीच चुनाव कराकर पंचायत प्रखंड जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रतिनिधि का चुनाव होगा.

उसके बाद इन्हीं में से चुन कर आए प्रतिनिधियों के द्वारा जुलाई से अगस्त तक प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा, इसलिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा की जिन्हें पार्टी से लगाव है. चुनाव में भाग लेना चाहते हैं तो अधिक से अधिक सदस्यता करें.
दूसरी तरफ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता होने के नाते उन्होंने बिहार में शुशासन की सरकार के मुखिया शुशासन बाबू नितीश जी पर प्रहार करते हुए कहा की मैं बिगत चार दिनों से बिहार में 18 जिलों का दौरा किया हूँ ,

कहीं भी हमें कोई पुलिसकर्मी सड़क पर रात को नहीं दिखायी पड़ा, उनके ही कथनानुसार बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है, तो मैं आज ही रात को उनके गृह ज़िले नालन्दा में रात को दो बजे प्रवेश किया हूँ, मैं रात को सासाराम से 9 बजे चला था. मुझे रास्ते में कहीं भी कोई पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ी नहीं मिली , तो क्या इसका मतलब कहीं यह तो नहीं की रात को जान बूझकर अपने संपोषित गुर्गों से अबैद्य शराब की ढुलाई तो नहीं करायी जाती है. उन्होंने शिक्षा ब्यवस्था पर भी शुशासन बाबू की नीति का खुलासा करते हुए कहा की

जिस राज्य के इंवरसिटियों में चार चार पाँच पाँच बर्ष पढ़ाई का सेशन पीछे चल रहा हो तो क्या वहाँ के छात्रों नौजवानों के जीवन से खिलवाड़ नहीं किया जा रहा है और इससे भी बदतर हालत तो प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों का है. जहाँ सम्पूर्ण बिहार में किसी भी स्कूल में पूरी शिक्षकों की संख्या नहीं है, यह सब देखने से तो साफ़ प्रतीत होता है कि कहीं न कहीं निजी विद्यालयों के शिक्षा मफ़ियाओं से साँठ गाँठ कर एक मोटी रक़म इनके हाथों में जा रही है या फिर जान बूझकर यहाँ के बच्चों को शिक्षा से दूर रखा जा रहा है. क्योंकि अगर बच्चे शिक्षित हो जाएँगे तो लोग नौकरी खोजने लगेंगें उन्होंने कहा कि इतनी ख़राब शिक्षा ब्यवस्था के बीच रहकर भी यहाँ के बच्चे काफी मेहनती हैं,

जो अपनी मेहनत के बल पर आज पूरे हिंदुस्तान में बिहार का लोहा मनवा रहे हैं . कमोबेश यही स्थिति यहाँ की सभी विभागों की है चाहे वह कृषि विभाग हो या स्वास्थ्य विभाग हर जगह अफ़सरशाही हावी है बिना चढ़ावा के यहाँ किसी का काम नही होता है. अंत में उन्होंने सीतामढ़ी में माता जानकी जी की जन्मस्थली मंदिर की चर्चा करते हुए कहा कि एक तरफ अयोध्या में राम जी की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. दूसरी तरफ माता जानकी सीता जी की जन्मस्थली के साथ भेद भाव एवं उपेक्षित क्यों जबकि यहाँ भी भा ज पा और ज द यु की सरकार है.

जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने अपने कार्यकर्ताओं एवं मीडियाकर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए हमारे नेता राहुल गाँधी जी का संदेश है की डरो मत डरने से काम नहीं चलने वाला है साथ ही हमारी नेता प्रियंका गाँधी जी ने आज की लड़कियों को भी एक संदेश भेजा है की लड़की हूँ लड़ सकती हूँ झुकूँगी नहीं तो इन बातों को समझते हुए जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने नालन्दा के युवक युवतियों के साथ साथ समस्त बिहार के नौजवान युवक एवं युवतियों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता अभियान से जुड़कर अधिक से अधिक सदस्य बनकर अपने आप को मज़बूती प्रदान करते हुए देश को भी मज़बूत बनाने की अपील की कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन पार्टी के वरिष्ठ नेता सह सोगरा स्टेट के पूर्व मोतबल्ली मो एस एम सरफ जी के द्वारा की गयी.

इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के स्नेहलआशीष राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार , जिलाउपाध्यक्ष आमोद पाठक , जितेंद्र प्रसाद सिंह, राजेन्द्र चौधरी, मीर अरशद हुसैन, नव प्रभात प्रशांत , नंदू पासवान , सोसल मिडिया अध्यक्ष उदय कुशवाहा , सौरभ रंजन , फ़रहत जवीं , सरबेंद्र कुमार, आश्वनि गौरव , फ़वाद अंसारी , मो अताउद्दिन , राजीव कुमार, महताब आलम , गुड्डु , अनुज कुमार , राजेश कुमार, सुधांशु कुमार , मुन्ना के अलावे कई प्रखंड अध्यक्ष एवं दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Other Important News