• Sun. Dec 7th, 2025

@bihar: नालंदा जिले के पनपनवां-छिड्डी-बेजापट्टी बाईपास का होगा निर्माण- सम्राट चौधरी

Bykhabretv-raj

Sep 20, 2025

नालंदा जिले के पनपनवां-छिड्डी-बेजापट्टी बाईपास का होगा निर्माण- सम्राट चौधरी..

 3.930 किलोमीटर लंबे बाईपास के निर्माण से रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा..

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

@ख़बरें Tv :  बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी ने कहा कि हिलसा अनुमंडल के पथ प्रमंडल अंतर्गत पनपनवां-छिड्डी-बेजापट्टी बाईपास पथ निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना पर 29.83 करोड रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि बाइपास सड़क परियोजना पूर्ण होने पर आवागमन आसान होगा और रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि बिहार की पहचान अब लालू राज की जर्जर सडकें नहीं , बल्कि फोरलेन सडक, एक्सप्रेसवे , फ्लाइओवर और मेगाब्रिज हैं। यह बदलाव जनता महसूस कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए सरकार सड़क, पुल-पुलियों जैसे बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में जुटी है।
श्री चौधरी ने कहा कि यह बाईपास 3.930 किलोमीटर लंबा होगा और इसे सात निश्चय-2 सुलभ संपर्कता प्रक्षेत्र के अंतर्गत राज्य योजना से वित्त पोषित किया जाएगा। योजना के लिए बजटीय राशि का प्रावधान पूंजीगत व्यय मद से किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए वित्तीय और भौतिक लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। वर्ष 2025-26 में 2088 लाख रुपये व्यय कर लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। शेष कार्य 2026-27 में पूरा किया जाएगा। इस अवधि में 895.50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस प्रकार कुल 2983.50 लाख रुपये की राशि से बाईपास का निर्माण कराया जाएगा।