#nalanda: 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग-दिवस पर सैनिक स्कूल नालंदा में योग शिविर का आयोजन हुआ…. जानिए
10वें अंतर्राष्ट्रीय योग-दिवस पर सैनिक स्कूल नालंदा में योग शिविर का आयोजन हुआ….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
खबरें टी वी: सिलाव, 21 जून 2024, नानंद स्थित सैनिक स्कूल नालंदा में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया | इस कार्यक्रम का आयोजन सैनिक स्कूल नालंदा के शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक हवलदार डॉक्टर हेम्ब्रम की देख-रेख में हुआ |
पूरी दुनिया में प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है | योग भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों से जुड़ा हुआ है | लोगों को स्वस्थ और खुशहाल बनाए रखने के लिए योग को बहुत प्रभावशाली माना जाता है |
ज्ञात हो कि इस वर्ष के योग का थीम है “स्वयं एवं समाज के लिए योग”
उक्त को ध्यान में रखते हुए विद्यालय परिसर स्थित बास्केटबाल काम्प्लेक्स में प्रात: 6:00 बजे योग शिविर का उद्घाटन सैनिक स्कूल के प्राचार्य कैप्टन(भा.नौ. से.) नवीन कृष्ण चन्द्र के कर-कमलों से हुआ | तत्पश्चात योग-प्रशिक्षक ने विभिन्न आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया | योग के महत्त्व को रेखांकित करते हुए प्राचार्य महोदय ने बताया कि हमारे देश में योग की परम्परा अत्यंत प्राचीन है और इसकी उत्पत्ति हजारों वर्ष पहले हुई थी | ऐसा माना जाता है कि जब से सभ्यता शुरू हुई तभी से योग की उत्पत्ति हुई |
योग विद्या में भगवन शिव को ‘आदि योगी’ कहा जाता है | उन्होंने कहा भगवान कृष्ण ने भी गीता में समता, सामर्थ्य एवं समाधि का ज्ञान दिया है साथ ही वे कर्म योग,भक्ति योग एवं ज्ञान योग की चर्चा करते हैं तथा दुखों से मुक्ति का उपाय सुझाते हैं | उन्होंने आगे कहा वर्त्तमान में हमारी जीवन-शैली अत्यधिक अस्त-व्यस्त हो गयी है, ऐसे में यदि हम योग को अपने दिनचर्या का हिस्सा बना लें तो निश्चय ही हमारी कार्य-कुशलता बढेगी | उन्होंने विद्यालय के सैन्य छात्र-छात्राओं एवं कार्यरत शिक्षकों , कर्मचारियों के लिए नियमित योग सत्र आयोजित करने के लिए निर्देश दिया ।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक , प्रशासनिक कर्मी, सामान्य कर्र्मियों सहित उनके परिवार के बच्चों ने भाग लिया |