October 18, 2024

#nalanda: स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू, 32 हजार उपभोक्ताओं के घर में लगेगा प्रीपेड स्मार्ट मीटर….. जानिए

 

 

 

स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू, 32 हजार उपभोक्ताओं के घर में लगेगा प्रीपेड स्मार्ट मीटर…..

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

खबरें टी वी: हरनौत (नालंदा) स्थानीय प्रखंड में बिजली विभाग की ओर से प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगना शनिवार से शुरू हो गया। प्रखंड में दो बिजली आपूर्ति प्रशाखा है।एक हरनौत व एक कल्याण बिगहा । वहीं हरनौत प्रशाखा में दो पीएसएस( हरनौत व चेरन)है। जबकि कल्याण बिगहा प्रशाखा में तीन पीएसएस( कल्याण बिगहा , चैनपुर व तेलमर है। विभागीय जेई मनीष कुमार(हरनौत प्रशाखा) एवं शिवशंकर सिंह (कल्याण बिगहा प्रशाखा)ने बताया कि प्रखंड में करीब 32 हजार उपभोक्ता हैं। जिसमें सभी घरों में
प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगवाया जा रहा है जेई मनीष ने बताया कि हरनौत बाजार से शुरू किया गया है।
जिसमें पहले दिन 4 उपभोक्ताओं ने प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगवाया है।वहीं जेई शिवशंकर ने बताया मेरे क्षेत्र में भी बहुत जल्द लगवाने का कार्य शुरू किया जाएगा।
स्मार्ट मीटर के विषय में विद्युत उपभोक्ताओं को विभागीय कर्मी के द्वारा रिचार्ज संबंधी जानकारियां उपलब्ध कराई गई । जेई ने बताया कि 2025 तक प्रत्येक घरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

 

 

रिपोर्ट हरिओम कुमार

 

 

 

Other Important News