November 24, 2024

खबरें टी वी – बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भवन निर्माण विभाग की विभिन्न योजनाओं का किया गया उद्घाटन एवं शिलान्यास….. जानिए पूरी खबर

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भवन निर्माण विभाग की विभिन्न योजनाओं का किया गया उद्घाटन एवं शिलान्यास

नालंदा जिला में हुआ 5 योजनाओं का उद्घाटन एवं 2 योजनाओं का शिलान्यास

इस अवसर पर जिला मुख्यालय में माननीय विधान पार्षद/ विधायकगण, जिलाधिकारी सहित भवन निर्माण विभाग के अभियंतागण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे

ख़बरे टी वी -9334598481 –  सत्यम की रिपोर्ट-  माननीय मुख्यमंत्री द्वारा आज भवन निर्माण विभाग की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।
इस क्रम में 16 विभागों के 188 भवनों का उद्घाटन तथा 16 विभागों के 56 भवनों का शिलान्यास किया गया।
उद्घाटन एवं शिलान्यास की गई योजनाओं में नालंदा जिला की भी कुछ योजनाएं शामिल है। नालंदा जिला की 5 योजनाओं का उद्घाटन तथा 2 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

*जिला की उद्घाटन की गई योजनाएं:-*
(1) जिला उत्पाद कार्यालय, नालंदा का कार्यालय भवन, बैरक, हाजत मालखाना, महिला सिपाहियों हेतु 10 बेड का महिला बैरक एवं चहारदीवारी निर्माण(लागत राशि- 2.76 करोड़)

(2) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हिलसा के परिसर में 100 शैय्या वाले पुरुष छात्रावास भवन का निर्माण(4.89 करोड़)

(3) हिलसा अनुमंडल कार्यालय का पुनर्निर्माण (6.76 करोड़)

(4) डिस्ट्रिक्ट सप्लाई चेन मैनेजमेंट सेंटर (1.15 करोड़)

(5) राजकीय उच्च विद्यालय हरनौत में स्टेडियम निर्माण (2.97 करोड़)

*शिलान्यास की गई योजनाएं:-*

(1) मंडल कारा बिहार शरीफ में प्रस्तावित 30 क्षमता वाले पुरूष कक्षपाल बैरक भवन (1.62 करोड़)
(2) मंडल कारा बिहार शरीफ में प्रस्तावित 20 क्षमता वाले महिला कक्षपाल बैरक भवन का निर्माण(1.39 करोड़)

इस अवसर पर जिला मुख्यालय से माननीय विधान पार्षद श्रीमती रीना यादव, माननीय विधायक बिहारशरीफ डॉ सुनील कुमार, माननीय विधायक हिलसा श्री कृष्णमुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया , जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर सहित भवन निर्माण विभाग के अभियंतागण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

Other Important News