September 16, 2024

खबरें टी वी – नालंदा जिला जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान , बाल विकास परियोजना कार्यालय बिंद में पदस्थापित महिला पर्यवेक्षिका द्वारा अवैध राशि लिए जाने मामले में प्राथमिकी दर्ज ………. जानिए पूरी खबर

नालंदा जिले में महिला पर्यवेक्षिका द्वारा अवैध राशि लिए जाने के वायरल वीडियो मामले में दर्ज कराई गई प्राथमिकी…

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 –  सत्यम की रिपोर्ट-  विगत दिनों बाल विकास परियोजना कार्यालय बिंद में पदस्थापित महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी द्वारा अवैध राशि लिए जाने से संबंधित वीडियो वायरल हुआ था।
जिलाधिकारी ने इसे त्वरित संज्ञान में लेते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को इसकी जांच करने का निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा 25 अप्रैल को पूरे मामले की जांच की गई। इनके जांच प्रतिवेदन में प्रथम दृष्टया अवैध राशि लेने का तथ्य प्रमाणित होने की पुष्टि की गई।
जांच प्रतिवेदन के आधार पर संगीता कुमारी के विरुद्ध प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत बिंद थाना में प्राथमिकी (एफआईआर नंबर- 64/22) दर्ज कराई गई है।