November 21, 2024

अंतरराज्यीय महिला और पुरुष पहलवान का महादंगल

काली पूजा मेला में अंतरराज्यीय महिला और पुरुष पहलवान का महादंगल

खबरें टी वी व्यरो – सुपौल जिले के बायसी में काली पूजा के मौके पर अंतरराज्यीय कुश्ती का महादंगल का आयोजन किया गया. जिस महादंगल में बिहार, हरियाणा, यूपी, जम्मू सहित नेपाल के ख्याति प्राप्त महिला और पुरुष खिलाड़ीयों ने भाग लिए. जिसमें पुरुष -पुरुष पहलवान, महिला-महिला पहलवान एवं महिला-पुरुष पहलवान का महादंगल प्रतियोगिता पिछले 2  दिनों से चल रहा है. जिसमें महिला और पुरुष का दंगल लोगों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र बना रहा. महादंगल में हरियाणा की महिला पहलवान ने कानपुर के पुरुष पहलवान को जबरदस्त पटखनी दी, तो दूसरी और पुरुष में बिहार के मधुबनी जिले के कृष्णानंद यादव (बिहार केशरी) ने  हरियाणा के पहलवान को अखाड़े में जमकर धोया.

कुश्ती की दंगल को देखने के लिए हजारो की संख्या में पुरुष के साथ-साथ महिलाओं की भीड़ उमड़ी. वहीं, विजेता महिला पहलवान ने बताया कि महिला भी अब किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है. महिला का कुश्ती के क्षेत्र में मनोबल बढ़ाने बिहार आयी हैं. जबकि मेला कमिटी ने बताया कि कुश्ती को जीवंत रखने के लिए यहां वर्षो से दंगल का आयोजन किया जाता हैं. काली पूजा को लेकर वर्षो से बायसी में 10 दिनों तक भव्य मेला का आयोजन होता आ रहा हैं.

Other Important News