September 20, 2024

पकड़ी गई पाकिस्तानी तस्कर की बड़ी खेप

खबरें टी वी व्यरो – बिहार व बंगाल बॉडर पर पकड़ा गया पाकिस्तानी तस्करो के कई ट्रक एक
मुज़फ़्फ़रपुर डीआरआई ने ट्रक पाकिस्तानी छोहाड़ा किया जप्त तो वही कई जगहों से पकड़ी गई पाकिस्तानी तस्कर की बड़ी खेप।
नेपाल के रास्ते भारत आया था छोहाड़ा।
डीआरआई के अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पाकिस्तानी छोहाड़ा पानी टंकी काकल बिटाबोडर पर आया है जो 5 ट्रक है और भारत मे सप्लाई की जाएगी जिसके बाद मुज़फ़्फ़रपुर में एक ट्रक और एक ट्रक पटना के बख्तियारपुर में और पूर्णिया दो ट्रक एवं एक ट्रक सिलीगुड़ी में पकड़ाया है।
पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी से पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी से दिल्ली जा रहा एक ट्रक छोहाड़ा[खजूर] को डीआरआई मुज़फ़्फ़रपुर ने मैटी टोल प्लाजा के पास से जब्त कर लिया है उसपर 17240 किलो छोहाड़ा [खजूर] लदा हुआ है। जिसकी कीमत भारत के बाजार में 25.86 लाख बताई जा रही है। 

Other Important News