October 19, 2024

ख़बरे टी वी – नेहरू युवा केंद्र नालंदा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में कर्पूरी भवन में……. जानिए पूरी खबर

ख़बरे टी वी – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – नेहरू युवा केंद्र नालंदा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में कर्पूरी भवन में उप विकास आयुक्त के मार्गदर्शन के पश्चात युवा सम्मेलन सह युवा कृति हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ,

जिसमें जिला यूथ आइकन आशुतोष कुमार मानव, कार्यक्रम प्रबंधक जीविका ,जी एम डी आई सी जिला उद्योग विस्तार पदाधिकारी श्री विपिन कुमार ,जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र नालंदा से कल्पना प्रसाद, जिला स्वीप आइकन दिव्यांग से डॉक्टर सुदर्शन कुमार शिवम राज एवं जिला युवा अधिकारी सुश्री पिंकी गिरी ने सामूहिक रूप से..

विवेकानंद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र जीविका समूह एवं जिला उद्योग केंद्र द्वारा कूल 23 स्टाल लगाए गए जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए कारीगरों ने हस्तकला से निर्मित वस्तुओं का प्रदर्शन किया एवं निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए स्टॉल लगाया गया ,

इसके साथ ही कार्यक्रम में स्वरोजगार, स्वच्छता अभियान ,मतदाता जागरूकता अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, कल्पना प्रसाद ,डीआरसीसी प्रबंधक नालंदा नेआत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत स्वरोजगार युवा संवाद विषय पर विस्तार से चर्चा की गई, साथ ही युवाओं को स्वरोजगार बनने के लिए विभिन्न प्रकार के गुर सिख लाएगा

इसी कार्यक्रम के तहत जिला उद्योग विस्तार पदाधिकारी ने भी युवाओं के लिए स्वरोजगार की बढ़ावा देने के लिए विभिन्न तरह की ऑप्शन बताए गए,कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्री विकास कुमार श्री पिंटू कुमार श्री राजीव कुमार शशी रंजन से अमर राजपूत केतु रानी अंजना जयसवाल सोनी कुमारी राजीव कुमार और राष्ट्रीय युवा संघ सेवक श्री प्रकाश कुमार

राजेश कुमार अखिलेश मनी आदि ने बहुत बढ़-चढ़कर के भाग लिये। साथी प्रखंड के अन्य राष्ट्रीय युवा संघ सेवक नेअपनी उपस्थिति दर्ज की। अंत में लेखा एवं कार्यक्रम सहायक ,श्री शिव नारायण दास ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम को संपन्न किया।

Other Important News