September 16, 2024

ख़बरे टी वी – रोटरी तथागत द्वारा संचालित रोटरी सहेली सेन्टर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाई गई…….जानिए पूरी खबर

ख़बरे टी वी – 9334598481 – रुपेश कुमार गोल्डेन की रिपोर्ट –  रोटरी तथागत द्वारा संचालित रोटरी सहेली सेन्टर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाई गई जिसमें जिले के सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक श्री मति गायत्री कुमारी मुख्य अतिथि थी ।

रोटरी सहेली सेन्टर रोटरी तथागत द्वारा संचिलत के इस केंद्र में केवल महिलाएं और लड़कियों को अति न्यूनतम शुल्क में सिलाई कढ़ाई, कंप्यूटर और रूप सज्जा का प्रशिक्षण दिया जाता है। आज महिला दिवस के कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 85 प्रशिक्षुओ को प्रमाणपत्र दिए गए । और प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 10 महिलाओं को भी पुरस्कृत भी किया गया ।

इस अवसर पे क्लब रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो0 अशोक कुमार और रोटरी तथागत के सचिव रो0 जोसफ टी0 टी0 ने सभी प्रशिक्षु को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी था सामाजिक कार्य करने को प्रेरित भी किया ।
इस अवसर पे रो0 तथागत के सभी महिला सदस्यों को भी समान्नित किया गया ।

इस कार्यक्रम का संचालन और पारूप रोटरी तथागत के महिला सदस्यों के द्वारा ही किया गया।
नारी शक्ति महत्वत्ता को बताते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि आज की नारी हर कार्य मे पुरषो के साथ कार्य कर एक बेहतर सामज का निर्माण कर रही हैं । ऐसे में उसकी सुरक्षा का दायित्व भी पुरषो पर हैं । एक बेहतर समाज के निर्माण के लिए महिलाओं की सुरक्षा अति आवश्यक हैं ।

इस अवसर पे रोटरी तथगत के महिला सदस्यों ने केक काटा और और उपस्थित सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामना दी । मंच का संचालन रो0 तथागत के सदस्य रो0 रूबी सिन्हा के द्वारा किया गया और रो0 डॉ0 सुनीति सिन्हा के द्वारा सभी सदस्यों और मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।