ख़बरे टी वी – देश प्रेम- राष्ट्रभक्ति, सबके साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास थीम विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता….. जानिए पूरी खबर
देश प्रेम- राष्ट्रभक्ति, सबके साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास थीम विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता संपन्न—
Khabre Tv – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – नेहरू युवा केंद्र नालंदा ,युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय ,भारत सरकार के तत्वाधान में पेरू महतो सोमरी कॉलेज पहाड़पुर के प्रांगण में देश प्रेम राष्ट्रभक्ति विषय पर सबके साथ ,सबका विकास, सबका विश्वास थीम विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता संपन्न हो गया ।
इस कार्यक्रम में पीएमएस कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर बृजनंदन प्रसाद, मोहम्मद सरजील अहमद, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष,श्री भूपेंद्र कुमार टेक नारायण सिंह प्लस टू स्कूल कतरीसराय के लाइब्रेरियन , सुश्री पिंकी गिरी, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र नालंदा एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री दीपक कुमार हरनौत ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया ।
डॉ बृजनंदन प्रसाद प्राचार्य पीएमएस कॉलेज, मोहम्मद सरजील अहमद, श्री भूपेंद्र कुमार लाइब्रेरियन टेक नारायण सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय कतरी सराय के निर्णायक मंडल में भाषण प्रतियोगिता संपन्न किया गया। इस प्रतियोगिता में सिलाव के श्री विकास कुमार ,पिता श्री लालधारी प्रसाद ने प्रथम स्थान हासिल किया।
हरनौत के श्री अमृतानन्दन झा ने द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान श्री सोनु कुमार चंडी ने प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉक्टर बृजनंदन प्रसाद ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश प्रेम एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं को सकारात्मक भूमिका निभाना चाहिए।
इस अवसर पर कैच दे रन जल संरक्षण एवन हरियाली काज कर उनका पोस्टर बैनर ऑफर दर्शन किया गया प्रदर्शन करते हुए जल बचाओ अभियान रावण संरक्षण पर युवाओं को शपथ दिलाए। कार्यक्रम के अंत में केंद्र से लेखापाल श्री शिवनारायण दास ने आए अतिथियों को धन्यवाद देते हुए स्वागत किए।