December 6, 2024

ख़बरे टी वी – बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मिलकर ढाढस बंधाया धैर्य और हिम्मत से काम लेने की बात कही, नवनिर्वाचित मुखिया स्व जय प्रकाश प्रसाद जी के परिजनों को…….. जानिए पूरी खबर

 

दोषियों को बख्शा नहीं जायेगाः –  श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री , बिहार सरकार..

 

 

Khabre Tv – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट – जमुई जिला के अलीगंज प्रखंड के दरखा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया स्व जय प्रकाश प्रसाद जी की हत्या के पश्चात परिजनों से मिलकर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मिलकर ढाढस बंधाया धैर्य और हिम्मत से काम लेने की बात कही उन्होंने कहा कि
पूरें मामले सरकार के संज्ञान में है उक्त मामले में सरकार गंभीर है तथा हत्या में संलिप्त लोगों क़ो पाताल से भी खोजकर कठोर कानूनी कारवाई सरकार करेगी।

 

 

सरकार मृतक परिजनों के साथ हैं तथा हर संभव सहयोग करेगी
मृतक आत्मा को ईश्वर श्री चरणों में स्थान दें इस दुख की घड़ी में हम सभी आपके साथ खड़े हैं, जो भी सहयोग होगा वह निश्चित रूप से किया जाएगा , इस दुख की घड़ी में सरकार के सभी लोग आपके साथ हैं। इस सुशासन की सरकार में कानून का राज चलता है। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा उसे पुलिस जांच कर रही है ।

 

 

जो घटना में शामिल होंगे उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का काम सरकार करेगी इस अवसर पर किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो , युवा नेता भागीरथ महतो, धर्मेंद्र कुशवाहा , जदयू प्रखंड अध्यक्ष शीतल मेहता, डब्लू कुशवाहा, छात्र नेता नीतीश कुमार,  वाय पी सुमन, सुजीत मेहता, सुरेश मेहता, युवा नेता धनंजय देव , जदयू नेता मुन्ना कुमार , सचिन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।