#nawada : दो सहोदर भाइयों ने एक साथ किया यूजीसी नेट उतीर्ण,क्षेत्र में खुशी की लहर….जानिए
दो सहोदर भाइयों ने एक साथ किया यूजीसी नेट उतीर्ण,क्षेत्र में खुशी की लहर….
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : वारिसलीगंज (नवादा) :-प्रखण्ड के मकनपुर ग्रामीण सर्वेश कुमार और शिक्षिका सविता कुमारी के दोनों पुत्रों ने एक साथ यूजीसी उतीर्ण होकर वारिसलीगंज को गौरवांवित किया है। ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े भाई द्वय शुभम एवं शिवम एक साथ यूजीसी परीक्षा की तैयारी शुरू किया था। बड़ा भी शुभम ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर पश्चात तैयारी कर नेट एवं जेआरएफ में एक साथ सफलता प्राप्त किया है। वही छोटा भाई शिवम जो फिलहाल भारतीय डाक सेवा में नौकरी कर रहा है,
विज्ञापन
वह भी यूजीसी नेट (सहायक प्रोफेसर) बनने को ले योग्यता हासिल किया है। दोनों भाइयों के एक साथ प्रतियोगिता में सफल होने से उसके माता पिता के साथ ही ग्रामीण काफी खुश है। क्षेत्र के शिक्षको एवं शिक्षाविदों ने शुभम एवं शिवम को बधाई एवं शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है। वारिसलीगंज के शिक्षाविद डा. गोविंद जी तिवारी, मुखिया राजकुमार सिंह, एसएन सिन्हा कालेज के सेवा निवृत्त प्राचार्य प्रो राम उदित प्रसाद सिंह, अंग्रेजी विभाग के सेवा निवृत्त प्राध्यापक प्रो शशिभूषण सिन्हा, शिक्षक राधेश्याम कुमार, संजय कुमार समेत स्थानीय पत्रकारों ने सफल युवकों को शुभकामना दिया है।
विज्ञापन
रिपोर्ट : अभय कुमार रंजन