October 19, 2024

ख़बरे टी वी – दीपावली पर्व को लेकर बिहारशरीफ के ब्रिलिएंट ग्रुप के द्वारा बच्चों ने बनाए एक से बढ़कर एक रंगोली, कई हुए पुरस्कृत.. जानें पूरी खबर

दीपावली पर्व को लेकर बिहारशरीफ के ब्रिलिएंट ग्रुप के द्वारा बच्चों ने बनाए एक से बढ़कर एक रंगोली कई हुए पुरस्कृत।

Khabre Tv – 9334598481- ब्यूरो टीम की रिपोर्ट – आज ब्रिलियंट कान्वेंट के प्रांगण में बच्चों के बीच दीपावली के शुभ अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया । इस अवसर पर सभी बच्चे उत्साहित थे , और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए बच्चों ने खूब बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपना शत – प्रतिशत योगदान देकर वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे ।


इस अवसर पर ब्रिलियंट ग्रुप के चेयरमैन डॉ शशि भूषण कुमार ने बच्चों के रंगोली और उनके उत्साह को प्रोत्साहित करते हुए , कहा कि दीपावली अपने अंदर के अंधकार को मिटाकर समूचे वातावरण को प्रकाशमय बनाने का यह त्योहार है।

इसका अर्थ है, दीप, प्रेम और समृद्धि से है दीपावली का त्यौहार हमें हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है और यह सांस्कृतिक और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है । आगे उन्होंने कहा कि तेल का दीपक जलाने की परंपरा सदियों से बुराई पर अच्छाई की जीत है

और आध्यात्मिक अंधकार से मुक्ति का प्रतीक है।
इसी अवसर पर ब्रिलियंट ग्रुप के निर्देशक डॉ धनंजय कुमार ने रंगोली प्रतियोगिता के विजेता एवं बीते दिन हुए स्पोर्ट्स ( क्रिकेट टूर्नामेंट ) के संयुक्त विजेता को मेडल देते हुए,

एवं संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने आनंदमयक्षण को परिवार दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साझा करें, क्योंकि दीपावली रोशनी का त्योहार और हमारे जीवन में प्रकाश हमारे परिवार लोग ही तो लाते हैं, और उन्होंने इस बात कि भी जानकारी दिया । आगामी खेल प्रतयोगिता 2021 नवंबर को होगा।


इस अवसर पर ब्रिलियंट कान्वेंट की प्राचार्या डॉ पुष्पलता विद्यार्थी ने उपस्थित सभी बच्चों एवं शिक्षकों को धन्यवाद – ज्ञापन करते हुए कहा कि आप सभी लोग ऐसे ही दिवाली का त्यौहार को रंगोली से अपने घर को सजा कर खुशियां बांट कर लक्ष्मी – गणेश की पूजा करके हर्ष और

उल्लास के साथ इस दीपावली त्यौहार को खास बनाएं और अपने जीवन को भी प्रकाशमय करें । इस अवसर पर पवन कुमार, रंजय सिंह , विजय कुमार ,पारसनाथ गुप्ता ,अंकिता रंजन, अस्मिता , सबा परवीन, रिंकू सिन्हा , नितीश कुमार पाठक इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Other Important News