December 4, 2024

ख़बरे टी वी – बिहार भाजपा के संस्थापक सदस्य में से एक पूर्व मंत्री , राजस्थान व गुजरात के पूर्व राज्यपाल परम श्रधेय स्व.कैलाशपति मिश्र जी की पुण्यतिथि मनाया गया…

Khabre Tv – 9334598481 -आदित्य की रिपोर्ट- आज भारतीय जनता पार्टी नालन्दा के जिला अध्यक्ष प्रो.रामसागर सिंह जी की अध्यक्षता में बिहार भाजपा के संस्थापक सदस्य में से एक पूर्व मंत्री , राजस्थान व गुजरात के पूर्व राज्यपाल परम श्रधेय स्व.कैलाशपति मिश्र जी की पुण्यतिथि बिहारशरीफ धनेश्वर घाट में मनाया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजीव रंजन जी प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक जी उपस्थित होकर स्व.कैलाशपति मिश्र जी के साथ कार्य करने बाले साथ चलने बाले श्री राजेश्वर सिंह जी महामंत्री नालन्दा एवं विशेश्वर प्रसाद जी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किए और साथ में सभी कार्यकर्ताओं को स्व.मिश्र जी के व्यक्तित्व और संगठन के प्रति लगाव ,

संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करने की क्षमताओं के बारे उनके बारे के विचारों को बताया और बताया कि उन्होंने हमेशा कहते थे कि कोई भी चुनाव में हार जीत की परवाह नहीं करना चाहिए क्योंकि चुनाव में हार के बाद भी जीत होती है।इस कार्यक्रम में श्री अरविंद पटेल जी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,

श्री सुधीर जिला उपाध्यक्ष भाजपा नालंदा श्यामकिशोर सिंह ,रीना राय जी जिला उपाध्यक्ष , रवि मण्डल,मदन सिंह, मनोज चौधरी जिलामंत्री ,रवि राज जिला सह संयोजक IT/SM, सूरज चंद्रवंशी रवि राज संयोजक आईटी सेल मीडिया संजय दास , अमरेश कुमार अविनाश कुमार, एवं कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।