October 18, 2024

#nalanda : श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा निमित पूज्य धाम अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा महोत्सव….जानिए

श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा निमित पूज्य धाम अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा महोत्सव….

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा निमित पूज्य धाम अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा महोत्सव का आयोजन नालन्दा जिले के इसलामपुर प्रखंड के कोचरा पंचायत के मदारगंज बाजार स्थित दुर्गामाता मन्दिर में श्री रामलला के आरति मंगल से मदारगंज बाजार से शुभारंभ सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता राजू राम व सूरजकुमार के द्वारा जनसम्पर्क अभियान चलाया । मदारगंज बाजार में दुकान दुकान अक्षत व आरति लेने का कार्यक्रम भी किया गया ।

 

 

बाकी पंचायत के शेष कोचरा , खरजमा ,वैरा , जेठौना ,केवली , सैफाबाद इत्यादि गावों में श्रद्धालु भक्त गण के द्वारा पद यात्रा कर जनसम्पर्क किया जायेगा । प्रखंड संयोजक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि इस जनसम्पर्क अभियान को सफल बनाने में सनातन धर्म के लोग की भागीदारी जरूरी है ।
सूरजकुमार अक्षत कलश को माथे पर दर्शन हेतु रखकर शोभा यात्रा को सफल बनाया ।

 

 

युवा समाजसेवी आलोक कुमार द्वारा कहा गया कि 22 जनवरी 2024 को सब अपने अपने घरों एवं मन्दिरों में दीपक जलाकर दीपावली के जैसा अपने घर में प्राण प्रतिष्ठा मनाएँ । अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश को देखकर ग्रामीण लोगों में उत्साह देखने को मिला । इस मौके पर शिवकुमार चौधरी , विरु कुमार , टूनटून राम , लालबहादुर पासवान , धीरजकुमार , नीतिश कुमार, आदित्य कुमार , साहिल कुमार , अभिषेक कुमार , रविकुमार, टिंकू कुमार , इत्यादि लोगों नें अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किये ।

 

 

 

Other Important News