October 18, 2024

#nalanda: श्रीमती निर्मला सितारमन ने जो बजट पेश की हैं उसका भाजपा नालंदा के यशस्वी जिला अध्यक्ष ने किया स्वागत… जानिए

 

 

 

 

श्रीमती निर्मला सितारमन ने जो बजट पेश की हैं उसका भाजपा नालंदा के यशस्वी जिला अध्यक्ष ने किया स्वागत…

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

खबरें टी वी: माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सितारमन जी ने जो बजट पेश की हैं उसका भाजपा नालंदा के यशस्वी जिला अध्यक्ष श्री रविशंकर प्रसाद सिंह जी ने स्वागत किया और कहा यह बजट बिहार के विकास के लिए राज्य को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होंगे.राजमार्गों के लिए 26,000 करोड़ रुपये से अधिक और बाढ़ से निपटने के लिए 11,500 करोड़ रुपये के बजटीय आवंटन की सराहना करतें हैं यह बिहार के लिए ‘विशेष वित्तीय सहायता’ के रूप में है राज्य में नये हवाई अड्डे और मेडिकल कॉलेज के अलावा गंगा नदी पर दो नए पुलों की घोषणा की गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने नालंदा विश्वविद्यालय को विकसित करने तथा नालंदा-राजगीर गलियारे सहित पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए भी घोषणा की,कुल मिलाकर बिहार के विकास के लिए लगभग 59 हजार करोड़ रुपया दिया गया है इसके लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं वित्त मंत्री निर्मला सितारमन जी को नालंदा जिला के तमाम जनता की ओर से धन्यवाद, 

Other Important News