September 16, 2024

#bihar: आलोक राज के सुरीले गायन से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता… जानिए

 

 

 

 

आलोक राज के सुरीले गायन से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता…

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

खबरें टी वी: औरंगाबाद। ये इनायतें गजब की, ये बला की मेहरबानी/ मेरी खैरियत भी पूछी, किसी और की जबानी/ मेरा गम रुला चुका है, तुझे बिखरी जुल्फ वाले/ ये घटा बता रही है, कि बरस चुका है पानी। देश के प्रसिद्ध शायर नजीर बनारसी की इस बेहद मकबूल गजल को जब बिहार के जाने-माने गायक तथा निगरानी जांच ब्यूरो के महानिदेशक आलोक राज ने अपनी खनकती आवाज में गुनगुनाया तो श्रोता आवाज के जादू से शब्दों की नजाकत के सम्मोहन में बंध से गए। मौका था शानिवार की शाम शहर के यूएस रेसीडेंसी सभागार में गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर आयोजित संगीत कार्यक्रम का, जिसका संयोजन शहर के चर्चित चिकित्सक दम्पति डॉ रवि रंजन और डॉ. शोभा रानी ने किया था।

 

 

इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीजी विजिलेंस आलोक राज, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक राज, सिविल सर्जन रवि भूषण श्रीवास्तव, सिन्हा कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर मिश्र, दूरदर्शन पटना की समाचार वाचिका मधुरिमा राज, कार्यक्रम के आयोजक डॉ रवि रंजन और डॉ शोभा रानी सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस कार्यक्रम में बतौर गायक आलोक राज ने देश के तमाम प्रमुख शायरों के कलाम को अपनी आवाज दी। इसके बाद उन्होंने चर्चित गायकों द्बारा गाये गीतों/ गजलों को गाकर उनके प्रति अपना सम्मान जताया जिनमें जगजीत सिह की गजल ‘तेरे आने की जब खबर महके तेरी खुशबू से सारा घर महके’ और ‘प्यार का पहला खत लिखने में वक्त तो लगता है’, मुकेश का गाया गीत ‘कहीं दूर जब दिन ढल जाए’ आदि गाकर समा बांध दिया। इस कार्यक्रम के संगीत निर्देशक, भारतीय नृत्य कला मंदिर के निदेशक और चर्चित संगीतकार गायक अशोक कुमार प्रसाद ने भी शास्त्रीय रागों पर आधारित प्रस्तुतियां दीं जिन्हें लोगों ने काफी सराहा। उनका साथ दे रहे थे तबलावादक चरणजीत सिह, हारमोनियम वादक सुधीर कुमार, कीपैड वादक विकास कुमार सोलंकी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार तथा अधिवक्ता प्रेमेन्द्र मिश्र ने किया। प्लस विमेन हॉस्पिटल और शांता नर्सिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ रवि रंजन और डॉ शोभा रानी सिन्हा ने कहा कि डीजी विजिलेंस आलोक राज ने आईपीएस अधिकारी के रूप में अपने कार्यकाल में इतनी उपलब्धियां हासिल की है जिनकी गिनती नहीं की जा सकती है। इसके लिए उन्हें राज्य और केंद्र सरकार से बहुतेरे सम्मान हासिल हुए हैं। उन्होंने पुलिस पदाधिकारी का पद संभालते हुए संगीत की दुनिया में भी एक खास उपलब्धि हासिल की है जो सभी के लिए प्रेरणा है। वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सहित देश के तमाम साहित्यकारों की रचनाओं को अपने स्वर दे चुके हैं और टी सीरिज सहित कई प्रतिष्ठित ऑडियो कंपनियों के द्बारा उनके कई रिकार्ड भी जारी किये गए हैं।

 

 

बहुआयामी प्रतिभा के धनी श्री राज क्रिकेट संघ में भी पदाधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं। इस अवसर पर मौजूद विशिष्ट अतिथियों को डॉ रवि रंजन और डॉ शोभा रानी सिन्हा द्बारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक कमल किशोर , नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता, जिला विधि संघ के पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिह, वन सेवा के वरीय अधिकारी परमात्मा सिह, सोनवर्षा वाणी के सम्पादक श्रीराम अम्बष्ट, वरीय पत्रकार रवि सिह, यूएस रेसीडेंसी के मालिक श्याम किशोर प्रसाद, चिकित्सक डॉ. महेंद्र शर्मा, नगर परिषद् की पूर्व अध्यक्ष संगीता सिह, पूर्व उपाध्यक्ष शोभा सिह, रेडक्रॉस अध्यक्ष सतीश कुमार सिह, देव वैली ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के निदेशक शम्भू नाथ पाण्डेय, सरपंच संघ के संरक्षक रवीन्द्र कुमार सिह, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष सरिता सिह, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनीता सिह, विवेक सिह, अरुण सिह, डॉ. रवीन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।