October 18, 2024

ख़बरे टी वी – रामदहिन प्रसाद यादव की छठी पुण्यतिथि पर सैंकड़ों ग्रामीणों के बीच मिशन हरियाली नूरसराय द्वारा पौधा का वितरण……. जानिए पूरी खबर

पौधा वितरण कर मनाई गई समाजसेवी की पुण्य तिथि…..

Khabre Tv – 9334598481 – अनुराग शर्मा की रिपोर्ट – हिलसा ( नालन्दा ) हिलसा के जाने माने समाजसेवी कौशिक नगर निवासी रामदहिन प्रसाद यादव की छठी पुण्यतिथि उनके पैत्रिक निवास पर मनाई गई . जिसमें सैंकड़ों ग्रामीणों के बीच मिशन हरियाली नूरसराय द्वारा पौधा का वितरण किया गया . रामदहिन प्रसाद यादव मेमोरियल पुस्तकालय के प्रांगण में आयोजित सादे समारोह में आए अतिथियों एवं ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए ज़िला आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव एवं मिशन हरियाली के संस्थापक राजीव रंजन भारती ने कहा कि स्व. यादव ने समाज में फैली कुरीतियों के ख़िलाफ़ काम किया था .

उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनेक कार्य करते हुए युवकों को आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया था . आज वे हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी विचारधारा हमेशा ग्रामीणों के लिए पथ प्रदर्शक का काम करती रहेगी . समाजसेवी शिक्षाविद सौरव कुमार, अजीत कुमार सिंह ने कहा कि पुण्य तिथि पर पौधों का वितरण किया जाना सचमुच सराहनीय कदम है . हरियाली का सपना साकार तभी होगा जब हर हाथ से पौधा लगेगा . उन्होंने रामदहिन जी द्वारा छोड़े गए कार्यों को पूरा करने का संकल्प दिलाया . पुण्य तिथि के अवसर पर नालंदा एवं आसपास के ज़िलों से दर्जनों राजनैतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं सभी स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने उनके गाँव कौशिक नगर पहुँचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा शिद्दत के साथ याद किया .

इस अवसर पर उनके ज्येष्ठ सुपुत्र सौरव कुमार, राहुल कुमार, समाजसेवी शिक्षक अजीत कुमार सिंह , अधिवक्ता संघ अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद, सुषमा कुमारी, हृदय यादव, अनुज कुमार, विकास कुमार, धनंजय कुमार , कलिंद्र प्रसाद अधिवक्ता ,सतीश कुमार झा, गोलू कुमार , राधे श्याम प्रसाद समेत दर्जनों लोगों ने रामदहिन यादव के तैल चित्र पर श्रद्धा- सुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया.

Other Important News