September 16, 2024

ख़बरे टी वी – जन्मोत्सव के मौके पर केकेसी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान के द्वारा नि : सहाय गरीबों ,मजदूरों, वेंडरों के बीच कंबल का वितरण …… जानिए पूरी खबर

Khabre Tv- आदित्य की रिपोर्ट  – 26 जनवरी 2022 राजगीर नालंदा अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर स्थित कुंड क्षेत्र परिसर में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बिहार प्रदेश असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस की ओर से दलितों, पिछड़ों , शोषितों वंचितों, किसानों ,नौजवानों ,मजदूरों एवं युवाओं के चहेते केकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज जी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाई गई।

जन्मोत्सव के मौके पर केकेसी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान के द्वारा नि : सहाय गरीबों ,मजदूरों, वेंडरों के बीच कंबल का वितरण करते हुए कहा कि गरीबों की सेवा से बड़ा कोई भी पुन्य काम नहीं है ।

मौके पर अनुसूचित जाति/ जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर शशिकांत प्रसाद ने सभी वेंडरों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया, इस अवसर पर ऑल इंडिया स्टूडेंट यूथ फेडरेशन के महासचिव अजय पासवान, आईजी एम् एस के डा० चन्दन चौधरी,

आयकर अधिकारी धीरेंद्र कुमार, लोक गायक भैया अजीत, शिवधर पासवान, विजय कुमार आजाद, कर्मवीर कुमार, अनिल पासवान, प्रोफेसर नयाव अली, उमराव प्रसाद निर्मल, रमेश कुमार पान, गगन प्रकाश भारती, सौरभ कुमार, नागेंद्र यादव, रंजीत चौधरी, विनोद चंद्रवंशी, विपिन यादव, राघो देवी, विजय यादव, आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।