ख़बरे टी वी – कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पटना में अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस का चौथा स्थापना दिवस मनाया गया…. जानिए इस मौके पर पार्टी के लोगों ने क्या संकल्प लिया…
Khabre Tv – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पटना में अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस का चौथा स्थापना दिवस मनाया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा, बिहार प्रदेश असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री गुंजन पटेल, राज्य समन्वयक केडी हिमांशु, डॉ राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से की।
अपने उद्घाटन संबोधन में डॉक्टर मदन मोहन झा ने कहा कि पूरे देश में पूंजी पतियों का बोलबाला है, दिन प्रतिदिन किसानों, मजदूरों के ऊपर शोषण व अत्याचार बढ़ता जा रहा है । बिहार में सुशासन की जगह को शासन की सरकार चल रही है। डॉक्टर झा ने असंगठित कामगार कांग्रेस के नेताओं से अपील करते हुए कहा कि गांव- गांव जाकर गरीब व लाचार मजदूरों को ई श्रमिक कार्ड बनाएं और इसके बारे में पूरी जानकारी भी दे । ताकि अधिक से अधिक लोगों को श्रमिक कार्ड बन सके।
असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित पासवान ने कहा कि पूरे बिहार विभिन्न जिलों में असंगठित कामगार एवं कर्मचारियों के बीच जाकर कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा । डॉ पासवान ने कहा कि पूरे बिहार में असंगठित कामगार कांग्रेस के द्वारा 100000 (एक लाख ) कांग्रेस पार्टी का सदस्य बनाया जाएगा ।
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल ने कहा कि असंगठित कामगारों के द्वारा कांग्रेस पार्टी की मजबूती को लेकर बहुत ही अच्छा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि असंगठित कामगारों का पूरे बिहार में बहुत बड़ा दायरा है सिर्फ लोगों की जोड़ने की जरूरत है। इस अवसर पर राज्य समन्वयक केडी हिमांशु, डॉ राजीव कुमार, विजय कुमार शर्मा, प्रोफेसर नयाव अली, राज्य कोषाध्यक्ष कर्मवीर कुमार कुशवाहा, अनिल कुमार, सुबोध रविदास, रामबालक यादव, अमृतांशु कुमार, आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।