October 19, 2024

ख़बरे टी वी – 654 डाकुओं को आत्मसमर्पण कराकर राष्ट्र की मुख्यधारा में लाने वाले युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत डॉक्टर एसएन सुब्बाराव की जयंती युवाओं ने मनाई जयंती…… जानिए पूरी खबर

युवा कैम्प में डॉ एस एन सुब्बाराव जी की जयन्ती मनाई गई।

 

 

Khabre Tv – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – नेहरू युवा केन्द्र संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय युवा योजना जैसे संगठनों के संस्थापक व अपने कर्मों से 654 डाकुओं को आत्मसमर्पण कराकर राष्ट्र की मुख्यधारा में लाने वाले युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत डॉक्टर एसएन सुब्बाराव की जयंती युवाओं के लिए आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर मुंशीपारा, पश्चिम बंगाल में मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय युवा योजना के अध्यक्ष हरि विश्वास ने किया। राष्ट्रीय एकता शिविर में अरुणाचल प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, राजस्थान, असम, महाराष्ट्र के प्रतिभागियों ने अपनी संस्कृति की प्रस्तुति संगीत डांस व भाषण के माध्यम से किया।
कार्यक्रम में बिहार से पर्यावरण साथी रोहित कुमार, शिक्षक अशोक कुमार, राष्ट्रीय युवा योजना बिहार के अध्यक्ष नीरज कुमार ने भारत की संतान की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोहित कुमार ने कहा कि भाई जी की अनुपस्थिति में हमसब प्रथम बार उनका जन्मदिन मना रहे हैं इसलिए सभी राज्यों से आए हुए सभी कार्यकर्ता भाई जी के विचार सद्भावना को अपने-अपने राज्यों में फैलाएं और ऐसा समाज का निर्माण करें जिसमें बिना किसी भेदभाव के सभी धर्म,सम्प्रदाय, भाषा, जाति के लोग एक दूसरे के साथ प्रेम पूर्वक रहे। शिक्षक अशोक कुमार ने भाई जी के ग्राम स्वरोजगार के लक्ष्य को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हुए कहा कि गांव में बच्चों के लिए हम लोग निः शुल्क सिलाई-कटाई व ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण देंगे। भाई नीरज कुमार ने सभी युवाओं से एक घंटा देह को और एक घंटा देश को देने व श्रम संस्कार को जीवन में उतारने को प्रेरित किया।

 

Other Important News