December 9, 2024

ख़बरे टी वी – नालन्दा के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज जिला कल्याण शाखा के कार्यों की समीक्षा……. जानीए पूरी खबर

जिलाधिकारी ने कल्याण शाखा के कार्यों की की समीक्षा।

Khabre Tv – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – 9334598481 – नालन्दा के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज जिला कल्याण शाखा के कार्यों की समीक्षा की।
जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि राजकीय अंबेदकर आवासीय उच्च विद्यालय मुढ़ारी में वर्तमान शैक्षणिक सत्र में पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक कुल 370 छात्र नामांकित हैं। राजकीय अंबेदकर आवासीय 10+2 बालिका उच्च विद्यालय राजगीर में पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक कुल 514 छात्राएं नामांकित हैं।
जिला में विकास मित्र के स्वीकृत 335 पदों के विरुद्ध वर्तमान में 326 कार्यरत हैं। शेष रिक्तियों को भरने के लिए विभागीय निर्देशानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सभी कार्यरत विकास मित्रों को माह जनवरी 2022 तक के मानदेय का भुगतान किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति/ जनजाति के चार तथा अति पिछड़ा वर्ग संवर्ग के एक, कुल 5 आवेदनों की जांच करा कर विभाग को प्रतिवेदन भेजा गया है।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत वर्ष 2021-22 में 363 मामलों में लगभग चार करोड़ 13 लाख रुपए का मुआवजा भुगतान किया गया है। जिलाधिकारी ने अधिनियम के प्रावधान के अनुरूप लंबित मुआवजे की किस्त की राशि का निरंतर भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त एवं जिला कल्याण पदाधिकारी उपस्थित थे।

Other Important News