October 19, 2024

ख़बरे टी वी – संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती जनता दल यूनाइटेड कार्यालय अस्पताल चौक पर मनाई…… जानिए पूरी खबर

ख़बरे टी वी – 9334598481 –  सत्यम की रिपोर्ट – संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती जनता दल यूनाइटेड कार्यालय अस्पताल चौक पर मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सिया शरण ठाकुर ने किए। जयंती समारोह में आगत अतिथि बाबा साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त किए। जदयू कार्यकर्ता ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा जारी शपथ पत्र शराब नहीं पीने, दहेज प्रथा को बढ़ावा नहीं देना बाल विवाह नहीं करने एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों को नहीं करने का संकल्प जिलाध्यक्ष सिया शरण ठाकुर ने सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिलाएं।

बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड द्वारा प्रेषित संदेश भी लोगों में जागृति लाने हेतु संदेश पत्र बाटा गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सिया शरण ठाकुर ने बताया दबे कुचले समाज के अंतिम पायदान से आने वाले डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर भारत का संविधान की रचना की या संविधान आज पूरा भारत अपना रहा है और बाबा साहब की कृति अमर है। हमारी सरकार माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में दबे कुचले हर समाज हर जाति समाज के अंतिम पायदान पर के लोगों के उत्थान के लिए अनेक प्रकार की योजना लागू किए हैं इसका पूरा लाभ बिहार के सभी वर्गों हो रहा है। बाबा साहब ने जिस तरह शिक्षा पर जोर दिया आज उसका अनुकरण पूरा देश कर रहा है शिक्षा की रोशनी गरीब गुरुबे में पहुंचे इसकी पहल माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी कर रहे हैं शिक्षा की अलग चारों ओर जगाने का काम जो भीमराव अंबेडकर ने किया।

आज उसी कड़ी को बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी कर रहे हैं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर दलित उत्थान का काम माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी बिहार में कर रहे हैं जो अपने आप में अनुकरणीय है। इस जयंती समारोह में महानगर अध्यक्ष गुलरेज अंसारी जिला प्रभारी प्रोफेसर प्रमिला जिला प्रवक्ता डॉ शशिकांत कुमार टोनी जिला महासचिव अमित कुमार रिक्की (अधिवक्ता) प्रोफेसर अशोक कुमार संजय कुशवाहा, विनोद प्रसाद, कुमार मंगलम महमूद बखो, रंजीत कुमार, कुमारी दिव्या, लड्डन मलिक, मेराजुद्दीन मनोज कुमार ताती आदि लोग उपस्थित थे।

Other Important News