September 16, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा जिला राजद कार्यालय में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 131 वी जयंती धूमधाम से मनाया……. जानिए पूरी खबर

ख़बरे टी वी – 9334598481 – रूपेश कुमार गोल्डन की रिपोर्ट-  नालंदा जिला राजद कार्यालय में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 131 वी जयंती धूमधाम से मनाया गया पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया। मौके पर विधान परिषद के पूर्व प्रत्याशी श्री वीरमणि कुमार ने कहा कि जिंदा कॉम वही होते हैं जो अपने पुरखों को याद करते हैं ।

आज हम लोग बाबा साहब अंबेडकर को याद कर रहे हैं आजादी के बाद भारत की संविधान में उनके लेखनी का अमूल्य योगदान है उन्होंने सदा गरीब गुरबा समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों की अधिकार की बात की उन्होंने सभी वर्गों का ख्याल रखा आज हमारे नेता आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी एवं तेजस्वी यादव जी बाबा साहब के द्वारा लिखित संविधान को बचाने के लिए संघर्ष रखते हैं ।

वर्तमान सरकार इनके संविधान को बदल कर नागपुरिया संविधान लाना चाहते हैं लेकिन राष्ट्रीय जनता दल के रहते यह कार्य संभव नहीं है उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद बाबू के आदेशानुसार आज जिले के हर प्रखंड में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है।

इसी क्रम में हम लोग आज जिला मुख्यालय में जुटे हैं। मौके पर निधि शर्मा टनटन खान पप्पू यादव अजीत गोप दीपक कुमार सिंह विजय यादव अरुणेश यादव खुर्शीद अंसारी सरवन यादव अरविंद शर्मा मनोज सिंह दयानंद विश्वकर्मा दीपक यादव राहुल कुमार गुप्ता विनोद सिन्हा इत्यादि मौजूद थे।