सुनील साव ने मकर संक्रांति पर किया चूड़ा-दही महाभोज का आयोजन, कार्यकर्ताओं ने उठाया लुत्फ….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी : बिहार शरीफ।नालंदा जिले के सोहसराय इलाके में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर राजद के पूर्व प्रत्याशी सुनील साव द्वारा भव्य चूड़ा-दही महाभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की और पारंपरिक भोज का आनंद लिया।
महाभोज में चूड़ा, दही, तिलकुट, और गुड़ का विशेष इंतजाम किया गया था। क्षेत्र के लोगों ने इस आयोजन को आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक बताया। सुनील साव ने कहा कि मकर संक्रांति हमारी संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। यह त्योहार फसल कटाई का संदेश लेकर आता है और लोगों को मिलजुल कर पर्व मनाने का अवसर प्रदान करता है।
इस मौके पर सुनील साव ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के सुख-दुख में हमेशा उनके साथ खड़े रहें और सामाजिक एकता को मजबूत करें। उन्होंने कहा, “यह महाभोज सिर्फ भोज नहीं है, बल्कि समाज को जोड़ने का एक प्रयास है। हमारी संस्कृति में त्योहारों का महत्व है, जो हमें एकजुट करते हैं और समाज को मजबूत बनाते हैं।”उन्होंने कहा कि अगर हमे चुनाव लड़ने का अवसर मिलता है तो चुनाव जरूर लड़ने का काम करेंगे।
इस अवसर पर कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने सुनील साव की इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की उम्मीद जताई।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक-दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं और आपसी प्रेम और सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया।