पावापुरी के शशिकांत कुमार ने पटना में आयोजित मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: पटना में आयोजित अंतरराज्य मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पावापुरी के बॉडी बिल्डर शशिकांत ने लाया दूसरा प्राप्त कर क्षेत्र का नाम किया रौशन। बता दे कि पटना में अंतर राज्य स्तरीय मिस्टर इंडिया बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । इस प्रतियोगिता में बंगाल झारखंड समेत प्रदेशभर के युवाओं ने क्षमता का जलवा दिखाया. इस प्रतियोगिता में गिरियक प्रखंड के पुरणबीघा गांव निवासी उमेश गिरी के पुत्र शशिकांत कुमार पटना के रामदेव सामुदायिक भवन में आयोजित इस प्रतियोगिता में बॉडी बिल्डर मैन फिजिक्स में दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
पिता उमेश गिरी ने बेटे की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त किया है कि आने वाले समय में क्षेत्र का नाम ऊंचाइयों तक ले जायेंगे। साथ ही उनकी सफलता से आने वाले नए पीढ़ी के लड़को में जोश और जुनून पैदा होगा। कोच सौरभ कुमार ने कहा कि शशिकांत को बचपन से बॉडी बिल्डिंग का शौक था जिसे उन्होंने अपने जज्बे और जुनून में शामिल किया आने वाले समय में जिले के लिए और भी मेडल लायेगा..
रिपोर्ट : वसन्त कुमार सिंह