October 19, 2024

ख़बरे टीवी – स्नातक अधिकार मंच के संयोजक दिलीप कुमार के द्वारा सरमेरा प्रखंड के कई पंचायतों एवं गांव में जाकर सैनिटाइजर मास्क एवं डिटॉल साबुन का किया गया वितरण

स्नातक अधिकार मंच के संयोजक दिलीप कुमार के द्वारा सरमेरा प्रखंड के कई पंचायतों एवं गांव में जाकर सैनिटाइजर मास्क एवं डिटॉल साबुन का किया गया वितरण .

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) –  11 मई 2020 को स्नातक अधिकार मंच के संयोजक दिलीप कुमार के द्वारा सरमेरा प्रखंड के कई पंचायतों एवं गांव में जाकर सैनिटाइजर मास्क एवं डिटॉल साबुन का वितरण किया गया साथ ही साथ लोगों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव की भी जानकारी गांव वालों को दिया गया |

सरमेरा प्रखंड के ईसुआ ग्राम वृंदावन ग्राम एवं कोतरा में ग्रामीणों के बीच मास्क बांटते हुए उन्होंने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा की दो बातों का हमेशा ध्यान दीजिए एक तो आपके गांव के जो भी लोग बाहर रहते हो उन्हें आते ही उनको स्वास्थ्य विभाग में जाकर अपनी जांच करवाने बोलिए|

अगर वह ऐसा नहीं करते हैं, तो जिला प्रशासन का मदद लेकर तुरंत सूचना दीजिए कि हमारे गांव में प्रवासी मजदूर या छात्र आए हैं, जिनका जांच नहीं किया गया है, दूसरी बात लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए कभी भी एक जगह पर सभी को इकट्ठा नहीं होना है, साथ ही दिन में कम से कम 10 बार साबुन से हाथ धोना है |

अगर सैनिटाइजर उपलब्ध है, तो उसे भी बराबर लगाते रहना है, अपने घर के इर्द-गिर्द सफाई का ध्यान रखते हुए ब्लीचिंग पाउडर एवं अन्य दवाओं का छिड़काव भी करते रहना है, दिलीप कुमार ने सरकार से मांग की कि जब मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है, तो कम से कम गांवों एवं शहरों में प्रत्येक घर में पाच – पाच मास्क जरूर उपलब्ध करवाया जाए,

साथ ही वहां के पंचायत प्रतिनिधि एवं शहरों के वार्ड प्रतिनिधि के द्वारा हमेशा विजिट करके लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का उपाय बताते रहना चाहिए| आज मास्क वितरण कार्यक्रम में सरमेरा प्रखंड के ही जितेंद्र प्रसाद सिंह, मुन्ना मुखिया, पूर्व मुखिया मुन्ना जी, राजीव कुमार, गुड्डू के अलावे कई गणमान्य लोग थे.

Other Important News