December 9, 2024

ख़बरे टीवी – राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने व्यवसायियों को ऑनलाइन बधाई एवं शुभकामनाएं दी

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने व्यवसायियों को ऑनलाइन बधाई एवं शुभकामनाएं दी.


( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – बिहारशरीफ:- 11 मई ,राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने व्यवसायियों को ऑनलाइन बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। आज लाँक डाउन जैसे विकट परिस्थिति में प्रौद्यगिकी का भूमिका हमारे समाज के सामने आया है, टेक्नोलॉजी के सहयोग आज नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा व्यवसाय भाइयों से व्यापार में क्या-क्या समस्या आ रही है, इसकी जानकारी लिया गया, जिसमें मुख्य रूप से दुकानदारों का सुझाव आया कि सप्ताह में 7 दिनो मे ट्रेड बाई ट्रेड दुकान खुले।

लॉक डॉन में सुबह 5:00 बजे से लेकर सुबह 10:00 बजे तक छूट हो।उसके बाद पूर्ण रूप से लॉक डॉन का पालन किया जाए। ऑनलाइन व्यवसायियों से बातचीत करने वाले गल्ला व्यवसाई एवं युवा नेता रौशन गुप्ता, आईटी क्षेत्र के ऑनलाइन बिजनेस- संयोग कुमार , प्राइवेट स्कूल के अध्यापक- गौरव कुमार, किराना व्यवसाई- मनीष कुमार आनंद आदि से बातचीत हुई।

Other Important News