November 24, 2024

ख़बरे टीवी – रोटेरियन डॉ राजीव रंजन, रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के नए अध्यक्ष के रूप में एवं रोटेरियन डॉ अजीत कुमार सिंह, सचिव ने लिया पदभार.

रोटेरियन डॉ राजीव रंजन, रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के नए अध्यक्ष के रूप में एवं रोटेरियन डॉ अजीत कुमार सिंह, सचिव ने लिया पदभार.


रंजीत कुमार, बिहारशरीफ ( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – रोटरी क्लब आफ नालंदा का सेकंड इंस्टॉलेशन शिरोमणि बिहारशरीफ के स्थानीय सभागार में आयोजित किया गया l कोविड-19 वायरस के बढ़ते प्रकोप एवं सरकार के नियमों का पालन करते हुए, इस कार्यक्रम में सीमित सदस्यों को शामिल किया गया, 1 जुलाई से रोटरी क्लब का नया सत्र आरंभ हो जाता है, रोटरी क्लब के वर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन डॉ अजय कुमार सिन्हा और सचिव रोटेरियन डॉ नीलाभ चंद्रयान के अध्यक्षता में 2020-21 के लिए अध्यक्ष रोटेरियन डॉ राजीव रंजन एवं सचिव रोटेरियन डॉ अजीत कुमार सिंह को अपना पदभार प्रदान किए, इस अवसर पर विगत वर्षों में अच्छे कार्य के लिए कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत भी किया गया.

और नए सत्र में अपने लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने का शपथ लिया गया, सत्र 2020-21 की रोटरी क्लब आफ नालंदा का प्रोजेक्ट ,

1.वाटर हार्वेस्टिंग

2. सैनिटाइजेशन

3. नॉन कम्युनिकेबल डिजीज

4. एनवायरमेंट

5. लिटरेसी .

 के साथ रोटेरियन शपथ के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया, इस मौके पर नव पदस्थापित रोटरी अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के द्वारा प्रथम वर्ष में लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री मास्क एवं पंपलेट का वितरण किया गया, रोटरी क्लब ऑफ नालंदा एक सामाजिक संस्था है, इस संस्था के माध्यम से जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की जाती है, हमारा टीम का पूर्ण रूप से प्रयास रहेगा कि 2020-21 सत्र के सभी प्रोजेक्ट को धरातल पर उतार कर रोटरी क्लब ऑफ नालंदा एक मिसाल कायम करेगी, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन अरुण कुमार वर्मा (एजी जून 13), रोटेरियन विजय कुमार यादव (जी एस आर) तथा रोटेरियन रवि शंकर (ए.जी) के अलावे कई रोटेरियन उपस्थित थे.

Other Important News