December 4, 2024

ख़बरे टीवी – आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को गोलबंद करने नालंदा पहुंचे NCP राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार प्रभारी के.के.शर्मा.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को गोलबंद करने नालंदा पहुंचे NCP राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार प्रभारी के.के.शर्मा.

रंजीत कुमार, बिहारशरीफ ( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नालंदा जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं को गोलबंद करने पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार प्रभारी के.के.शर्मा जहां पार्टी कार्यालय सभागार में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए, कहा कि बिहार की सरकार भ्रष्ट्राचारियों एवं अपराधियों के संरक्षण देनें वाली है, पन्द्रह वर्षों के शासन काल में सृजन घोटाला, वालिका गृहकांड, शिक्षक नियुक्ति घोटाला, A.N.M. घोटाला एवं निर्माण घोटाला से घिरा हुआ है। उन्होंने नालंदा को विश्व का धरोहर बतलाया, तथा कहा कि नितीश और मोदी जी ने पुरे भारत को कंगाल वना दिया है। प्रवासी मजदूरों कि हालत दैयनीय हो गई है। पार्टी के संगठनात्मक मामलों पर जवाब देतें हुए कहा कि रिल्पिस फंड से संगठन को दान कर बिहार में मजबूती के साथ पार्टी के माफियों के नियुक्ति कर N.D.A. गठवंधन की सरकार महाराष्ट्र कि तरह उखाड़ फेका जायेगा। किसानों की हालत पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि, मोदी जी को सिर्फ माफियों एवं उद्योगपतियों अनील अम्वानी, मुकेश अंबानी कि चिंता है, दुसरे तरफ़ प्रदेश अध्यक्ष यूवा के राहत कादरी ने कहा कि बिहार सरकार में के.के.शर्मा के नेतृत्व में N.C.P. नई ऊंचाईयों पर पहुंचेगा, इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार पासवान ने कहा कि, वर्तमान N.C.P.के प्रदेश अध्यक्ष के रवैया पार्टी के प्रति अच्छा नहीं है। तथा विगत चुनाव में में लोकसभा के उम्मीदवारों का चयन मनमानें तरीक़े से किया गया। पार्टी का माध्यम सिर्फ़ नाम मात्र का रह गया है।

आगामी विधानसभा चुनाव में हमारे पार्टी नालंदा में सभी सिटों पर चुनाव लड़ाएगी। नालंदा जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचारीयों एवं अफसरशाही का वोलवाला है साथ ही चीन के बोर्डर पर बिहार रिजिमेंट के शहीदों के प्रति शोक सम्वेदना व्याक्त करतें हुए बिहार सरकार और केंद्र शहीदों को एक-एक करोड़ रूपए एंव आश्रितों को सरकारी नौकरी देनें कि मांग कि। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति जितेंद्र पासवान, महिला प्रदेश अध्यक्षा ललीता सिंह, अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शमीम अहमद, डा.अजीत कुमार जिला उपाध्यक्ष, पिंटु कुमार उपाध्यक्ष, कक्कू सिंह महासचिव, संजीव कुमार जिला सचिव, रामाश्रय पासवान महासचिव, शैलेन्द्र पासवान, काजल कुमारी, सरीता कुमारी, शिवानी कुमारी उपस्थित थे.