November 23, 2024

ख़बरे टीवी – राष्ट्रीय जनता दल के बिहारशरीफ विधानसभा (172)के संभावित उम्मीदवार अनिल कुमार अकेला ने सोहसराय धर्मशाला से रोड शो किया, नौजवानों ने कहा तेजस्वी सरकार को लाना है और रोजगार पाना है……

राष्ट्रीय जनता दल के बिहारशरीफ विधानसभा (172)के संभावित उम्मीदवार अनिल कुमार अकेला ने सोहसराय धर्मशाला से रोड शो किया, नौजवानों ने कहा तेजस्वी सरकार को लाना है और रोजगार पाना है, व्यापारियों एवं महिलाओं में मौजूदा सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश दिखा व्यापारियों को भाजपा का कैडर वोट माना जाता है.

 

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) –  दिनांक 12/09/2020 को राष्ट्रीय जनता दल के बिहारशरीफ विधानसभा (172)के संभावित उम्मीदवार अनिल कुमार अकेला जी ने सोहसराय धर्मशाला से निकलकर थाना, पोस्टऑफिस, मनीष क्लीनिक, सहोखर, एवं मंत्री गली में रोड शो किया गया, जिसमें जनसैलाब देखने को मिला वहां के स्थानीय लोगों ने अकेला जी का जोरदार स्वागत किया। उनके समर्थन में स्थानीय व्यापारी के साथ साथ महिलाऐं भी दिखीं, माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया, स्थानीय व्यापारियों ने कहा पूर्व में व्यवसायी अरविंद साव की हत्या हुई थी, अभी तक उनके हत्यारों की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है , स्थानीय बाजार में शौचालय की व्यवस्था नहीं है तथा गंदगी का अंबार लगा हुआ रहता है,

जिसके कारण व्यापारी एवं ग्राहकों को बहुत बहुत तकलीफ़ होती हैं, खासकर महिलाओं को बहुत परेशानी होती है, यहां पूरे प्रदेश से लोग खरीदारी के लिए आते हैं और यहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण स्थानीय बाजार पे काफी असर पड़ता है, इन सब मुद्दों को लेकर व्यापारियों एवं महिलाओं में मौजूदा सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश दिखा व्यापारियों को भाजपा का कैडर वोट माना जाता है, अनिल अकेला जी के वहां जाते ही सारे व्यापारी उनके समर्थन में दिखे स्थानीय यवाओं के बीच रोजगार के मुद्दे को लेकर काफी गुस्से में थे.

नौजवानों ने कहा तेजस्वी सरकार को लाना है और रोजगार पाना है, लॉकडाउन ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी है, व्यापारियों की हालत काफी खराब है और मौजूद सरकार के पास कोई व्यवस्था नहीं है, वहां के लोग नारा लगते भी दिखे आधी रोटी खाना है, अनिल अकेला को जिताना है, इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्याम कुमार गुप्ता, जिला प्रधान महासचिव रवि शंकर स्वर्णकार, जिला उपाध्यक्ष गौतम गुप्ता, नजिवुल हक, नालंदा जिला खुदरा व्यवसाय संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार गुप्ता, बिहार प्रदेश तैलिक साहू सभा के महानगर अध्यक्ष रौशन गुप्ता, युवा उपाधक्ष्य प्रेम जीत, युवा महासचिव शिवम् भारती, आशिस कुमार, नालंदा जिला ठेला फुटपाथी संघ के अध्यक्ष सत्यारायण प्रसाद, जे पी गुप्ता, चिंटू कुमार, विशाल आनंद, अजय कुमार, तथा नालंदा जिला कपड़ा व्यवसाई संघ के लोग भी मौजूद थे.