December 3, 2024

ख़बरे टीवी – कर्मियों तथा स्वीप से जुड़े लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए श्री मानव ने कहा कि जहाँ जहाँ पिछली बार कम वोट पड़े थे उस बूथ पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है,स्वीप आइकॉन आशुतोष मानव पहुँचे थरथरी, वोटरों को किया जागरुक.

कर्मियों तथा स्वीप से जुड़े लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए श्री मानव ने कहा कि जहाँ जहाँ पिछली बार कम वोट पड़े थे उस बूथ पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है,स्वीप आइकॉन आशुतोष मानव पहुँचे थरथरी, वोटरों को किया जागरुक.

 


( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – थरथरी ( नालंदा ) ज़िले में स्वीप के तहत लगातार मतदाता जागरुकता अभियान को गति प्रदान कर रहे नालन्दा आइकॉन आशुतोष कुमार मानव शनिवार को थरथरी पहुँचकर वोटरों को जागरुक किया. ख़ासकर महिला, दिव्यांग एवं युवा मतदाताओं से आने वाले विधानसभा के चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की. प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमीता कुमारी के नेतृत्व में चल रहे अभियान में शामिल होकर कर्मियों तथा स्वीप से जुड़े लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए श्री मानव ने कहा कि जहाँ जहाँ पिछली बार कम वोट पड़े थे उस बूथ पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है. साथ ही मतदाताओं को जागरुक करने के लिए रंगोली, रैली, प्रभात फेरी, घर घर दस्तक जैसे कार्यक्रमों को प्राथमिकता देने की बात कही.इसके किए विस्तृत कार्य योजना बनाने पर भी बल दिया.

इसी कड़ी में परिसर में उपस्थित दर्जनो लोगों ने विधान सभा के चुनाव में मास्क लगाकर मतदान करने का संकल्प लिया. इसके पूर्व आशुतोष कुमार मानव ने विभिन्न गाँव में डोर टू डोर दस्तक देकर ग्रामीण मतदाताओं तथा आम जन से शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु प्रयासरत रहने का आह्वान किया. इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उषा कुमारी, कुमारी निरजा, महेंद्र कुमार, सूर्य रंजन कुमार, धनंजय कुमार, संजय सिंह, राजेश कुमार, बुंदेला यादव, संजय पासवान, सुरेश प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे