October 19, 2024

ख़बरे टीवी – गुरूकुल के प्रांगण में निजी विद्यालय संघ ने समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया, अपने अपने संबोधन में कहा कि हिलसा की धरती धन्य हो गई जहां ऐसे वीर सपूत रहते हैं, जो नालंदा के साथ-साथ पूरे भारतवर्ष का नाम रौशन कर रहे हैं…….

गुरूकुल के प्रांगण में निजी विद्यालय संघ ने समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया, अपने अपने संबोधन में कहा कि हिलसा की धरती धन्य हो गई जहां ऐसे वीर सपूत रहते हैं, जो नालंदा के साथ-साथ पूरे भारतवर्ष का नाम रौशन कर रहे हैं.

निजी विद्यालय संघ ने किया डॉ आशुतोष कुमार मानव को सम्मानित।

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – हिलसा ( नालन्दा ) 03 जनवरी। हिलसा शहर के गुरूकुल के प्रांगण में निजी विद्यालय संघ ने समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष एसके वर्मा ने अपने अपने संबोधन में कहा कि हिलसा की धरती धन्य हो गई जहां ऐसे वीर सपूत रहते हैं, जो नालंदा के साथ-साथ पूरे भारतवर्ष का नाम रौशन कर रहे हैं।

नालंदा जिला आइकॉन के साथ-साथ डॉक्टरेट की उपाधि मिलने से समस्त हिलसा वासी गौरवान्वित है . लगातार शैक्षणिक कार्यक्रमों से जुड़कर समाज सेवा के काम में रुचि रखने वाले डॉ. मानव को डाक्टरेट की मानद उपाधि मिलने से हिलसा के समस्त नागरिकों का गौरव बढ़ा है. वक्ताओं ने कहा कि इनके द्वारा नशे के विरुद्ध छेड़ा गया आंदोलन कारगर हुआ और बहुत हद तक नशीली वस्तुओं के उपयोग पर लगाम लगी है.

इस मौके पर निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा सचिव सत्येंद्र कुमार कोषाध्यक्ष महेश कुमार,सी के आर्या, जितेंद्र कुमार विजय कुमार संजय प्रभाकर मृत्युंजय कुमार, डा. उपेन्द्र सिंह, शम्भु शरण प्रसाद, बृजेंद्र शर्मा, महेश प्रसाद सिंह, नवल किशोर प्रसाद, शशांक कुमार,रविशंकर,विनय कुमार,सजय कुमार प्रमोद कुमार, माया शंकर, आविष्कार त्यागी, पंकज कुमार , मधुसूदन कुमार समेत हिलसा एवं करायपरशुराय के दर्जनों निदेशक तथा निजी विद्यालय संघ के सभी सदस्य शामिल थे.

Other Important News