December 9, 2024

ख़बरे टीवी – नालंदा के नए एसपी हरिप्रसाथ से भेंट कर बिहार शरीफ में बढ़ते ट्रैफिक जाम समस्या को लेकर उन्हें अवगत कराते हुए निवेदन किया, सब मिलकर इस समस्या का हल को निकाला जा सकता है बर्शते सबको ईमानदारी पूर्वक कर्मठता से लगना होगा…

नालंदा के नए एसपी हरिप्रसाथ से भेंट कर बिहार शरीफ में बढ़ते ट्रैफिक जाम समस्या को लेकर उन्हें अवगत कराते हुए निवेदन किया, सब मिलकर इस समस्या का हल को निकाला जा सकता है बर्शते सबको ईमानदारी पूर्वक कर्मठता से लगना होगा…

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) –  बिहार शरीफ:- 4 जनवरी 2021 , नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला, उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद , उमेश गुप्ता ने नालंदा के नए एसपी हरिप्रसाथ से भेंट कर बिहार शरीफ में बढ़ते ट्रैफिक जाम समस्या को लेकर उन्हें अवगत कराते हुए निवेदन किया है कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तमाम व्यवसायिक संगठन ,समाजिक संगठन , सब मिलकर इस समस्या का हल को निकाला जा सकता है बर्शते सबको ईमानदारी पूर्वक कर्मठता से लगना होगा। ट्राफिक समस्या किसी व्यक्ति की समस्या नहीं रही पूरे शहर की समस्या बन गई है। आए दिन रोज लोग इस से जूझते रहते हैं परेशान रहते हैं।

Other Important News