November 23, 2024

ख़बरे टीवी – अनिल कुमार अकेला ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर गरीब गुरबा के बीच खाद्यान्न, फल, सब्जी एवं मास्क का वितरण किया गया

 

अनिल कुमार अकेला ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर गरीब गुरबा के बीच खाद्यान्न, फल, सब्जी एवं मास्क का वितरण किया गया .

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) बिहार शरीफ :- हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा मथुरिया मोहल्ला में 200 परिवार के बीच खाद्यान्न ,फल , सब्जी एवं मास्क का वितरण किया गया, नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने गरीबों को वितरण करते हुए बताया कि, कोरोना वायरस देश में बहुत तेजी से रोजाना लगभग 8000 लोग संक्रमित हो रहे हैं, अब तक देश में एक लाख सत्तर हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं,

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉक डाउन लगभग 2 महीने से ऊपर हो गया है, जिसके कारण बिहारशरीफ को कंटेंटमेंट जोन में डाल दिया गया है, जिसके कारण इस मोहल्ला के नाई ,अंडा बेचने वाले ,नास्ता बेचने वाले , फुचका बेचने वाले , दिहाडी़ मजदूर के बीच काम नहीं रहने के कारण आर्थिक संकट से गुजर रहा है।

काम नहीं रहेगा तो खाएंगे क्या ,खाएंगे नहीं तो जिएंगे कैसे, इस बीच नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने एक छोटा सा प्रयास निरांतर कर रहा है। खाद्यान्न वितरण के दौरान श्री अकेला ने लोगों को कोरोना वायरस कोविड-19 के बचाव के बारे में जानकारी दी, मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंस बनाकर रहने पर ही कोरोना वायरस बचाने का उपाय हैं, इसका अभी कोई भी दबा ,वैक्सीन नहीं बना है,

खाद्यान्न वितरण में कोरोना वारियर्स योद्धा नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के के उपसचिव श्यामसुंदर गुप्ता ,रौशन गुप्ता, मुन्ना गुप्ता,चंदन चंद्रवंशी ,उमेश कुमार उर्फ बोल बम ,विकी कुमार, राजा कुमार ,प्रेम कुमार ,शिवम कुमार ,हर्ष कुमार ,यश कुमार, दीदी मीना देवी ,दीदी बीना देवी ,दीदी रीता देवी ,सलोनी कुमारी ,दीदी अनिशा कुमारी ,हीरा प्रसाद ,अभिषेक कुमार, सनी कुमार, मुन्ना कुमार उर्फ विकास सक्रिय रुप से लगे हुए थे ।