November 24, 2024

ख़बरे टी वी – गाँव की गलियों में घूम – घूम कर ग्रामीण मतदाताओं से स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को ही बहुमूल्य मत देने की अपील …..

डियावाँ पहुँच डा. आशुतोष मानव ने किया मतदाताओं को जागरुक ! वोटिंग की अपील।

Khabre Tv – 9334598481 – अनुराग शर्मा की रिपोर्ट – करायपरसुराय ( नालन्दा ) प्रखंड के डियावाँ गाँव में समाजसेवी सह ज़िला स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने वोटरों के बीच मतदाता जागरुकता अभियान चलाया . इस दौरान उन्होंने गाँव की गलियों में घूम – घूम कर ग्रामीण मतदाताओं से स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को ही बहुमूल्य मत देने की अपील की . डा मानव ने ज़ोर देकर लोगों से कहा कि पैसा, लोभ लालच , जाति जैसे दलदल में फ़ंसकर ही लोग पंचायत सरकार को दागी बना देते हैं. यही कारण है कि जितना विकास गाँव का होना चाहिए नहीं हो पाता है. ऐसे में वोटिंग के समय इस बात का ज़रूर ध्यान रखें कि आपके द्वारा चुना जाने वाला नेता स्वच्छ छवि का है कि नहीं. जो दुःख में भी आपके साथ मज़बूती से खड़ा हो उसी को अपना क़ीमती वोट दें और गाँव की अच्छी सरकार का गठन करने में अपनी बड़ी भूमिका निभाएँ . जागरुकता अभियान में नीरज कुमार सिंह, गुड्डू पंडित, ऋषि कुमार, मो. सुल्तान, रामबलि मोची, उमेश पण्डित, उपेन्द्र प्रसाद, प्रह्लाद प्रसाद, रमेश कुमार, शंकर प्रसाद समेत दर्जनों मतदाता शामिल थे.

Other Important News