December 3, 2024

ख़बरे टी वी – योगेन्द्र सिंह डी एम नालंदा द्वारा पंचायत चुनाव हेतु विभिन्न विद्यालयों में चल रहे प्रशिक्षण सत्र के औचक निरीक्षण…

Khabre Tv – 9334598481 – रोहित की रिपोर्ट- नालन्दा जिला पदाधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह द्वारा पंचायत चुनाव हेतु विभिन्न विद्यालयों में चल रहे प्रशिक्षण सत्र के औचक निरीक्षण के क्रम में नालंदा कॉलेजिएट स्कूल का दौरा किया गया।
जिला पदाधिकारी ने घूम-घूम कर विभिन्न कक्षों में प्रशिक्षण सत्र का अवलोकन किया तथा प्रशिक्षण ले रहे कर्मियों तथा प्रशिक्षक से बात भी किया।उन्होंने प्रशिक्षक को निदेश दिया कि अगले प्रशिक्षण सत्र में पूरी बूथ का मॉडल बनाकर जिसमें बी यू ,सी यू इत्यादि का मॉडल रखकर हैंड्स ऑन करवाएं ताकि मतदान के वक्त किसी प्रकार की समस्या या संशय न रहे। उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों पर प्रशिक्षणरत कर्मियों
से प्राप्त जवाब से जिला पदाधिकारी संतुष्ट भी नजर आए।