October 19, 2024

ख़बरे टी वी – सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोकतंत्र के लिए खतरा है, जानिए पूरी खबर

 

नालंदा जिला के नानंद स्थित सैनिक स्कूल नालंदा में गांधी जयंती के अवसर पर , सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोकतंत्र के लिए खतरा है ।

Khabre Tv -9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट – यह विषय पर अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री वैभव कुमार श्रीवास्तव , उप विकास आयुक्त नालंदा मुख्य अतिथि रहे।


कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के सभागार में किया गया। जहां मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित के उपरांत मुख्य अतिथि एवं अन्य आमंत्रित अतिथियों तथा प्रतिभागियों का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया।

इस प्रतियोगिता में नालंदा जिले के सी बी एस ई द्वारा संचालित 6 विद्यालयों जैसे डी ए वी पब्लिक स्कूल, पावर ग्रिड, बिहार शरीफ, सदर अलम मेमोरियल स्कूल, बिहार शरीफ, केंद्रीय विद्यालय , आयुध निर्माणी नालंदा , जवाहर नवोदय विद्यालय, राजगीर ,पी टी जे एम सरस्वती विद्या मंदिर, राजगीर एवं सैनिक स्कूल, नालंदा सहित कुल 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।


प्रतियोगिता में डॉ श्रीकांत सिंह, विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग, नव नालंदा महाविहार, डॉक्टर सतरूपा सेन , एसोसिएट प्रोफेसर एवं डॉ श्रीशा उडपा, असिस्टेंट प्रोफेसर, अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के लोग निर्णायक मंडल में शामिल रहे।


ज्ञात हो कि सैनिक स्कूल नालंदा के प्राचार्य, कर्नल तमोजीत विश्वास ने विगत 15 अगस्त को नालंदा जिले के विद्यालय स्तरीय छात्रों के लिए जिला स्तरीय अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए एक रोलिंग ट्रॉफी की स्थापना कि थी।

इस प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल नालंदा, आशुतोष कुमार को श्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार दिया गया, प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल नालंदा प्रथम , एवं जवाहर नवोदय विद्यालय राजगीर द्वितीय , तथा डी ए वी पब्लिक स्कूल पावर ग्रिड बिहार शरीफ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।


इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों एवं प्रतिभागी विद्यालयों के प्राचार्य गणों को मलयाला मनोरमा प्रकाशन की पुस्तकें उपहार स्वरूप प्रदान की गई। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री वैभव कुमार श्रीवास्तव ने इस प्रकार की प्रतिभागियों की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ,

वाद – विवाद भाषण कौशल की ऐसी विद्या है, जिसमें वक्ता के तर्क शक्ति का विकास होता है। वह अपने पक्ष में विभिन्न विषयों को प्रभावशाली ढंग से श्रोताओं के समक्ष रखने की कला सीखते हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन बहुत आवश्यक है।

इसके पूर्व सैनिक स्कूल नालंदा में गांधी जयंती समारोह के प्रातः कालीन सत्र में, नंबर 10 ईयर मैन सलेक्शन सेंटर बीहटा के कमांडिंग ऑफिसर , विंग कमांडर, ए प्रदीप रेड्डी ने सैनिक स्कूल नालंदा के सैन्य छात्रों को संबोधित किया। अपने संबोधन में अपने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि,

बापू के जीवन का हर आयाम आज के युग के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व क्षमता विकसित करने की सीख लेनी चाहिए । कि कैसे साबरमती के संत ने कमाल करते हुए, अंग्रेजों के विरुद्ध इतना बड़ा आंदोलन खड़ा कर दिया था।

उन्होंने भारतीय वायु सेना के विभिन्न प्रकार की सेवाओं एवं उन में प्रवेश के लिए सैन्य छात्रों को प्रेरित किया ।
साथ ही इस अवसर पर सैनिक स्कूल नालंदा के प्राचार्य कर्नल तमोजीत विश्वास सहित , सभी प्रतिभागी विद्यालयों के प्राचार्य, सैनिक स्कूल नालंदा के उप प्राचार्य , विंग कमांडर पी एस गुजराल, प्रशासनिक अधिकारी, मेजर अगर चंद ,

मीडिया कर्मी , समस्त शिक्षक एवं प्रशासनिक कर्मी सहित समस्त सैन्य छात्र-छात्राओं की गरिमामई उपस्थिति रही ।
बात विवाद कार्यक्रम के सूत्रधार सैनिक स्कूल के सैन्य छात्र रोहित एवं प्रियांशु रहे ।

समस्त कार्यक्रम का संपादन कक्षा बारहवीं के सैन्य छात्रों ने किया, वही धन्यवाद ज्ञापन सैन्य छात्र देवांशु ने किया।

 

Other Important News