December 4, 2024

ख़बरे टी वी – राष्ट्रीय गांधी सेवा रत्न सम्मान से नवाज़े गए समाजसेवी डा. मानव एवं शिक्षाविद विक्की सिंह….

 

राष्ट्रीय गांधी सेवा रत्न सम्मान से नवाज़े गए डा. मानव एवं शिक्षाविद विक्की सिंह

Khabre Tv – 9334598481 – ई. अनुराग शर्मा की रिपोर्ट – हिलसा ( नालन्दा ) पटना के आइएएस मंत्रा सभागार में बीती शाम आयोजित एक समारोह के दौरान हिलसा के समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव एवं खुदागंज के शिक्षाविद विक्की सिंह को राष्ट्रीय गांधी सेवा रत्न सम्मान से नवाजा गया . डीआइजी विकास वैभव एवं अर्जुना-३० के संस्थापक नवजीत सिंह रावत ने नालंदा ज़िले के दोनो प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र, बुके, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर डीआइजी विकास वैभव एवं श्री रावत ने कहा कि आज के युवा गांधी जी द्वारा बताए गए सत्य और अहिंसा का पाठ भूलने लगे हैं . ऐसे में जो भी लोग समाज के अंदर फैली बुराइयों के उन्मूलन हेतु दिल से प्रयासरत हैं वे सचमुच बधाई के पात्र हैं .

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर आयोजित इस सम्मान समारोह के अवसर पर बड़ी संख्या में प्रशासनिक सेवाओं से जुड़े अधिकारियों ने हिस्सा लिया. वक्ताओं ने आइएएस मंत्रा सह अर्जुना-३० के संस्थापक नवजीत सिंह रावत के द्वारा बीते कई दशक से किए जा रहे प्रयासों की खुलकर सराहना की तथा छात्र युवकों को आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया . इस दौरान गांधी जी को याद करते हुए लोगों ने कहा कि वे सत्य और अहिंसा के पुजारी थे जिन्होंने न्याय के पथ पर चलकर देश को आज़ाद कराया . आज भी गांधी के दर्शन का ही परिणाम है कि दुनिया भर में कई जन आंदोलन सत्याग्रह शांतिपूर्वक संचालित किए जा रहे हैं .