October 19, 2024

ख़बरे टी वी – शांतिदूत वेलफेयर फाउंडेशन एनजीओ नालंदा के द्वारा वायु प्रदूषण एवं हमारा जिला विषय पर सेमिनार आयोजित……

KHABRE TV – 9334598481 – शांतिदूत वेलफेयर फाउंडेशन एनजीओ नालंदा के द्वारा
वायु प्रदूषण एवं हमारा जिला विषय पर सेमिनार आयोजित
उक्त विषय पर शांतिदूत वेलफेयर फाउंडेशन एनजीओ नालंदा के कार्यालय एवं सभा कक्ष में राज किशोर प्रसाद वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई
सेमिनार को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने बताया कि इस महत्वपूर्ण संस्था के निर्देशक श्री कमलेश कुमार ने इस सेमिनार को आयोजित कियाहै वह धन्यवाद के पात्र हैं तथा उन्होंने बताया कि यह शांतिदूत वेलफेयर फाउंडेशन नालंदा जिस उद्देश्य के लिए स्थापित की गई है उसकी पूर्ति निकट भविष्य में यथा शीघ्र होगी तथा उन्होंने शुभकामना दी की द्रुतगति से यह संस्थान पल्लवित पुष्पित और फलित होगा.

सेमिनार को संबोधित करते हुए योग गुरु पर्यावरणविद डॉ मनोज कुमार ने विस्तार से वायु प्रदूषण किस तरह से फैल रहा है उसके स्रोत कौन-कौन हैं और इससे बचाव कैसे हो सकता है प्रकृति कैसे प्रदूषित करती है और मानव सृजित प्रदूषित कैसे होता है चाहे वह उद्योग के द्वारा हो मोटर गाड़ी निर्माण कार्य एवं अन्य कई कारणों से हमारे जलवायु भोजन एवं अन्यसारे चीज प्रदूषित हो रहे हैं सेमिनार को संबोधित करते हुए संस्था के निर्देशक श्री कमलेश कुमार ने बताया कि हमारा उद्देश्य जो समाज के सबसे निचले पायदान पर हैं उनके घरों में रोशनी पैदा करना उनके तमाम तरह के समस्याओं से अवगत होकर उसका निदान करना मेरा पहला कर्तव्य होगा.

उन्होंने संकल्प लिया तथा आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति प्रत्येक महीना एक पेड़ अवश्य लगाएं उनके सामने दर्जनों प्रबुद्ध जनों ने इस शांतिदूत वेलफेयर फाउंडेशन की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर शिक्षा विदप्रदीप पांडे ने बहुत ही महत्वपूर्ण सुझाव दिया तथा राजीव रंजन पांडे ने पशु पक्षी एवं खासकर गौरैया को लुप्त होने से बचाने के लिए कारगर उपाय पर बल दिया उन्होंने गौरैया के लिए बने घर को भी संस्थान एवं अध्यक्ष को गिफ्ट किया सेमिनार को रंजीत कुमार सिंह निशांत प्रसाद कुमार राजीव रंजन रमेश चंद्र पप्पू कुमार अजय कुमार सिंह रविंद्र प्रसाद वर्मा सुजीत सिंह प्रियदर्शी राजेश कुमार सिंह गोल्डन कुमार रामजी प्रसाद एवं कई गणमान्य लोगों ने संबोधित किया सबों ने एक साथ संकल्प लिया कि हम पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए हरसंभव कोशिश प्रयास करेंगेतथा शांतिदूत वेलफेयर फाउंडेशन को ऊंचाई तक पहुंचाएंगे

Other Important News