December 6, 2024

ख़बरे टी वी – बड़ी खबर बिहार के नालंदा जिले से आ रही है जहां नालंदा जिले के लोहरी गांव के पास बिहारशरीफ के मेयर बीना देवी के पति का स्कूटी इलेक्ट्रॉनिक में अचानक आग लग गई, पूरी खबर जानने के लिए क्लिक करें

KHABRE TV – 9334598481 बड़ी खबर बिहार के नालंदा जिले से आ रही है जहां नालंदा जिले के लोहरी गांव के पास बिहारशरीफ के मेयर बीना देवी के पति का स्कूटी इलेक्ट्रॉनिक में अचानक आग लग गई देखते ही देखते सड़क पर धू धू कर स्कूटी जलकर राख हो गई, सबसे बड़ी बात है कि आदमी की जान समय रहते बच गई नहीं तो कहते हैं ना होनी कुछ भी हो सकता था।

बताया जाता है कि बिहारशरीफ के मेयर के पति प्रमोद कुमार लोहरी गांव इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी से गए थे , जिसमें अचानक आज आग लग गई

बिहारशरीफ के मेयर इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर 10 दिन पूर्व ही खरीदा था। लोगो को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर खरीदने में सावधानी बरतने की जरूरत है नहीं तो जान भी जा सकती है ताजा वाक्य आज नालंदा के लोहरी गांव की है