रोटरी क्लब तथागत दिव्यांग (नेत्रहीन) बच्चों से मिलने द्वारिका बिगहा गांव पहुंचे…..
जरूरतमंदों के साथ रोटरी तथागत…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: 6 दिसंबर को रोटरी क्लब तथागत उत्कर्मित मध्य विद्यालय में दिव्यांग (नेत्रहीन) बच्चों से मिलने द्वारिका बिगहा गांव पहुंचे। रोटरी क्लब ने बच्चों को विंटर ड्रेस उपलब्ध करायी है.
क्लब , नालंदा नेत्रालय बिहारशरीफ के सहयोग से मोबाइल आई चेक अप वैन लेकर वहां पहुंचा है. डॉ। अभिनव (नेत्र विशेषज्ञ) एवं डाॅ. अंशुमन साथ थे। उन्होंने आंखों की जांच के साथ-साथ विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी जांचें भी कीं।
कुछ बच्चे अल्प दृष्टि शक्ति वाले पाए गए। ऐसे बच्चों का आगे का इलाज बिहारशरीफ में कराया जायेगा और चश्मा उपलब्ध कराया जायेगा. जिनको बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता उन्हें वॉकिंग स्टिक दी जाएगी. रोटरी क्लब अपने सिग्नेचर प्रोजेक्ट “चलो गांव चलें” के माध्यम से नियमित रूप से गांवों में जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रहा है।
क्लब के अध्यक्ष रोटारिन जोसेफ टी टी ने कहा कि इस तरह का अच्छा काम जारी रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत पहले भी कई गांवों में काफी काम हो चुका है. अभी विभिन्न गांवों में डेंटल चेकअप प्रोजेक्ट चल रहा है जो जारी रहेगा। रोटारिन हर्षित जैन, रोटारिन परमेश्वर महतो और रोटारिन विश्वप्रकाश भी उपस्थित थे।