#nalanda : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नीलाम पत्र वादों की समीक्षा बैठक…जानिए
नालंदा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नीलाम पत्र वादों की समीक्षा बैठक…
सभी ऑफलाइन नीलाम पत्र वादों की ऑनलाइन इंट्री सुनिश्चित कराने का दिया निदेश..
वादों के संचालन में तेजी लाते हुए वसूली बढ़ाने का निदेश….
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : नालंदा जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज जिला में दायर नीलाम पत्र वादों के संचालन की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।
जिला में अद्यतन कुल 43 पदाधिकारियों में नीलाम पत्र पदाधिकारी की शक्ति निहित है। इन सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों के समक्ष अद्यतन कुल 16366 नीलाम पत्र वाद दायर हैं जो सुनवाई की प्रक्रिया में हैं। इनमें से लगभग 4600 नीलाम पत्र वादों की ऑनलाइन प्रविष्टि की गई है। जिलाधिकारी ने शत प्रतिशत ऑफलाइन नीलाम पत्र वादों की ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित कराने का निदेश सभी संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकारियों को दिया।
उन्होंने सभी पदाधिकारियों को वादों की सुनवाई में तेजी लाते हुये राशि वसूली बढ़ाने का निदेश दिया।
इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, विभिन्न जिला स्तरीय प्राधिकृत नीलाम पत्र पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय प्राधिकृत नीलाम पत्र पदाधिकारी मौजूद थे।